- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेलवे मंत्री श्री पियुष गोयल ने 24 जुलाई, 2019 को वैश्विक नवाचार सूचकांक यानी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 (Global Innovation Index 2019) जारी किया।
- इस सूचकांक में भारत को 52वीं रैंकिंग प्राप्त हुयी है और विगत वर्ष के मुकाबले भारत की रैंकिंग में 5 अंकों का सुधार हुआ है।
- इस सूचकांक में स्विटजरलैंड को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है जबकि स्वीडेन व यूएसए क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
- इस वर्ष विश्व नवाचार सूचकांक की थीम है, ‘स्वच्छ जीवन का सृजन-चिकित्सा नवाचार का भविष्य।’
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स के बारे में
- जीआईआई रैंकिंग प्रतिवर्ष कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, इनसीड तथा वैश्विक बौद्धि संपदा संगठन तथा जीआईआई नॉलेज पार्टनर द्वारा किया जाता है।
- यह जीआईआई का 12वां संस्करण है जिसमें विश्व के 129देशों को 80 संकेतकों के आधारपर रैंकिंग प्रदान की गई है।