इज ऑफ डुईंग बिजनेस 2020-भारत 63वें स्थान पर


विश्व बैंक द्वारा जारी इज ऑफ डुईंग बिजनेस 2020 सर्वें ( Ease of Doing Business 2020 survey ) में विगत वर्ष के मुकाबले भारत ने 14 रैंक का सुधार किया है। इस सर्वे में भारत को 63वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि विगत वर्ष भारत 77वें स्थान पर था।

इस सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के 10 सर्वेश्रेष्ठ सुधार वाले देशों की सूची में भारत शामिल है। सर्वेक्षण के अनुसार भारत ने दिवालियापन के समाधान मामले में सबसे बेहतर प्रदशन किया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 से वर्ष 2019 के बीच इज ऑफ डुईंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्ष 2014 में भारत 142वें स्थान पर था और वर्ष 2019 में भारत 23 स्थानों का सुधारकर 77वें स्थान पर पहुचं गया था।

इस रिपोर्ट में न्यूजीलैंड को सर्वोच्च रैंक प्राप्त हुआ है। टॉप पांच में शामिल अन्य देश हैंः सिंगापुर, हांगकांग चीन, डेनमार्क व कोरिया गणराज्य।

विभिन्न संकेतकों में भारत की रैंकिंग

S. No.Indicator20182019Change
1Resolving Insolvency10852+56
2Construction Permits5227+25
3Trading Across Borders8068+12
4Registering Property166154+12
5Paying Taxes121115+6
6Getting Electricity2422+2
7Starting a Business137136+1
Overall rank6377+14

Written by