- अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक (International Intellectual Property : IP) 2019 में भारत की रैंक में आठ अंकों का उछाल आया है। वर्ष 2019 के सूचकांक मे भारत 36वें स्थान पर है जबकि वर्ष 2018 में 44वें स्थान पर था।
- सूचकांक के मुताबिक भारत के नीति निर्माताओं द्वारा हाल में घरेलू एवं वैश्विक उद्यमियों के लिए इनोवेटिव माहौल सृजित करने के कारण सुधार देखे गए हैं।
- इस सूचकांक में भारत को कुल 45 में से 16.22 स्कोर (36.04 प्रतिशत) मिले हैं जबकि वर्ष 2018 में 40 में से 12.03 स्कोर (30.07 प्रतिशत) प्राप्त हुए थे।
- सूचकांक में सर्वोच्च रैंक यूएस को प्राप्त हुआ है। उसके पश्चात यूके, स्वीडेन, फ्रांस एवं जर्मनी का स्थान है।
- उपर्युक्त सूचकांक यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के ग्लोबल इनोवशेन पॉलिसी सेंटर (US Chamber’s Global Innovation Policy Centre: GIPC) द्वारा जारी किया गया है।
- यह सूचकांक विश्व की 20 अर्थव्यवस्थाओं में बौद्धि सूचकांक के माहौल की संपरीक्षा कर रैंकिंग निर्धारित करता है।
https://www.gstimes.in/shop/subscribe/annual-combo-offer-hindi/