वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत, विश्व में इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक हो गया है। प्रथम स्थान पर चीन है जो विश्व का 51 प्रतिशत इस्पात का उत्पादन करता है।
रिपोर्ट के अनुसार चीन का क्रुड इस्पात उत्पादन 2018 में 928.3 मिलियन टन था और वर्ष 2017 के मुकाबले इसमें 6.6 प्रतिशत की वृद्धि हुयी।
वर्ष 2018 में भारत में 106.5 मिलियन टन क्रुड इस्पात का उत्पादन जो कि वर्ष 2017 के 101.5 मिलियन टन से 4.9 प्रतिशत अधिक है।
वर्ष 2018 में ही जापान में इस्पात का कुल उत्पादन 104-3 मिलियन टन था।
वैश्विक स्तर पर वर्ष 2018 में कुल 1808.6 मिलियन टन क्रुड इस्पात का उत्पादन हुआ।
विश्व में क्रुड इस्पात के पांच सबसे बड़े उत्पादक निम्नलिखित हैंः
- चीन: 928.3 एमटी
- भारतः 106.5 एमटी
- जापानः 104.3
- यूएसएः 86.7 एमटी
- दक्षिण कोरियाः 72.5 एमटी