- विश्व स्वर्ण परिषद् (World Gold Council) की वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार नीदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए कुल आरक्षित स्वर्ण (गोल्ड रिजर्व) के मामले में भारत 10वें स्थान पर पहुंच गया है।
- भारत के पास 618.2 टन का आरक्षित स्वर्ण (gold reserves) है जबकि नीदरलैंड के पास 612.5 टन आरक्षित स्वर्ण है। अर्थात भारत आरक्षित स्वर्ण के मामले अब दसवें स्थान पर आ गया है। हालांकि यदि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, जो कि तीसरे स्थान पर है, को छोड़ दिया जाये तो व्यक्तिगत देशों में भारत नौवें स्थान पर है।
- विश्व स्वर्ण परिषद् के अनुसार विश्व में सर्वाधिक आरक्षित सोना संयुक्त राज्य अमेरिका (8133.5 टन) के पास है। इसके पश्चात जर्मनी (3366.8 टन), आईएमएफ (2451.8 टन), इटली (2,451.8 टन), फ्रांस (2,436.1 टन), रूस (2,219.2 टन), चीन (1,936.5 टन), स्विट्जरलैंड (1,040 टन) और जापान (765.2 टन) का स्थान है।
- उल्लेखनीय है कि विगत दो दशकों में भारत में आरक्षित सोना काफी बढ़ गयी है। वर्ष 2000 में यह 357.8 टन था जो बढ़कर अब 618.2 टन हो गया।
- पड़ोसी पाकिस्तान 64.6 टन सोना के साथ 45वें स्थान पर है।