- कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन को लेकर तीसरा उन्नत अनुमान (2018-19) जारी किया है।
- इस बार देश में कुल बागवानी उत्पादन 313.85 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2017-18 में बागवानी उत्पादन की तुलना में 0.69% अधिक है।
- बागवानी फसलों के तहत आने वाला क्षेत्र मोटे तौर पर एक ही स्तर पर बना हुआ है, ज्यादा उत्पादन मुख्य रूप से उत्पादकता लाभ के चलते है।
- कुल मिलाकर फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों और शहद के उत्पादन में वृद्धि देखी गई है, जबकि खेती, सुगंधित और औषधीय फसलों के उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है।
- फलों का उत्पादन पिछले वर्ष के 97.36 मिलियन टन की तुलना में लगभग 98.57 मिलियन टन होने का अनुमान है।
- सब्जियों का उत्पादन लगभग 185.88 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 0.81% अधिक है।
- प्याज का उत्पादन लगभग 23.48 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 0.95% अधिक है।
- आलू का उत्पादन लगभग 53.03 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 3.4% अधिक है
- टमाटर का उत्पादन लगभग 19.39 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 1.8% कम है।
- मसाला उत्पादन लगभग 9.22 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन से अधिक है।