विश्व का प्रथम सीएनजी पोर्ट टर्मिनल भावनगर में होगा स्थापित

गुजरात सरकार ने 19000 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के द्वारा राज्य के भावनगर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) पोर्ट टर्मिनल की स्थापना को 10 नवंबर, 2019 को मंजूरी दे दी।

राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता वाला गुजरात इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड ने इस पोर्ट टर्मिनल ( compressed natural gas (CNG) terminal ) को मंजूरी प्रदान की जो कि विश्व का प्रथम सीएनजी पोर्ट टर्मिनल होगा।

इस टर्मिनल का विकास फोरसाइट समूह जिसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है तथा मुंबई स्थित पद्मनाभ मफतलाल ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भावनगर में इस पोर्ट टर्मिनल की स्थापना के लिए गुजरात मैरीटाइम बोर्ड ने वाइब्रैंट गुजरात समिट के दौरान फोरसाइट समूह के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया था।
इस पोर्ट टर्मिनल की क्षमता 1-5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष होगी।

Written by