वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 दिसंबर 2019 को बैंक प्रमुखों के साथ बैठक के पश्चात ऑनलाइन ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म eBक्रय (eBkray) को लॉन्च किया.
इस प्लेटफॉर्म पर कर्ज न चुका पाने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा जब्त की गई संपत्ति की नीलामी होगी।
इसके जरिए ई-नीलामी की परिसंपत्तियों के बारे में जानकारी और समान परिसंपत्तियों की तुलना की सुविधा एक ही स्थान से मिलेगी। इसमें परिसंपत्तियों के फोटोग्राफ और वीडियो भी उपलब्ध रहेंगे। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने इस प्लेटफॉर्म पर 35 हजार ऐसी परिसंपत्तियों का विवरण अपलोड किया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने पिछले तीन वित्तीय वर्ष में दो लाख तीस हजार करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां जब्त की है।
श्रीमती सीतारामन ने कहा कि बैंकों को मजबूती देने के लिए उनमें हाल में लगाए गए 60 हजार करोड़ रुपए के अलावा आठ हजार 855 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि देने की मंजूरी ली गई है और जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। इसमें से चार हजार 360 करोड़ रुपए इंडियन ओवरसीज़ बैंक को, दो हजार 153 करोड़ रुपए इलाहाबाद बैंक को, दो हजार 142 करोड़ रुपए यूको बैंक को और दो सौ करोड़ रुपए आंध्र बैंक को जारी किए जाएंगे।