दो नई आईटी पहलों ‘आइसडैश’ और ‘अतिथि’ का शुभारंभ

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 4 नवंबर 2019 को आयातित वस्तुओं की त्वरित कस्टम मंजूरी एवं बेहतर निगरानी और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के आगमन को सुविधाजनक बनाने के लिए दो नई आईटी पहलों ‘आइसडैश’ ( ICEDASH ) और ‘अतिथि’ ( ATITHI ) का शुभारंभ किया।

यह कस्‍टम संबंधी सामान और मुद्रा से जुड़ी घोषणाओं को इलेक्‍ट्रॉनिक ढंग से दाखिल करने से ही संभव हो पाएगा।

आइसडैश और अतिथि के बारे में :

आइसडैश भारत के सीमा शुल्‍क विभाग का एक ऐसा डैशबोर्ड है जो कारोबार में सुगमता (ईओडीबी) की निगरानी करता है। इससे आम जनता को विभिन्‍न बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर आयात कार्गो के दैनिक कस्टम क्लीयरेंस समय को देखने में मदद मिल रही है। ‘आइसडैश’ की बदौलत भारत के सीमा शुल्‍क विभाग ने एक ऐसे कारगर साधन (टूल) को मुहैया कराने में वैश्विक स्‍तर पर बढ़त हासिल कर ली है जिससे कारोबारियों को विभिन्न बदंरगाहों पर कस्‍टम क्‍लीयरेंस में लगने वाले समय की तुलना करने और फिर उसके अनुसार अपनी लॉजिस्टिक्‍स की योजना बनाने में मदद मिलती है। इस डैशबोर्ड को सीबीआईसी ने एनआईसी के सहयोग से विकसित किया है। सीबीआईसी की वेबसाइट के जरिए आइसडैश पर विजिट किया जा सकता है।

‘अतिथि’ की बदौलत सीबीआईसी ने कस्टम संबंधी घोषणा अग्रिम रूप से दाखिल करने के लिए मोबाइल एप को उपयोग में लाना अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए आसान कर दिया है। यात्री भारत के लिए जहाज पर सवार होने से पहले ही भारत के सीमा शुल्‍क विभाग में शुल्‍क अदायगी वाली वस्‍तुओं और मुद्रा के बारे में अपनी घोषणा दाखिल करने के लिए इस एप का उपयोग कर सकते हैं। ‘अतिथि’ एप आईओएस और एंड्रायड दोनों पर ही उपलब्‍ध है।

Written by