2019-20 सत्र के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2019-20 सत्र के लिए सभी खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) (Minimum Support Prices (MSPs) for all kharif crops ) में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इस कदम से निवेश में वृद्धि होगी और किसानों को निश्चित लाभ प्राप्त होने के माध्यम से उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। 2018-19 के खरीफ मौसम में सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार बढ़ाया गया हैः-

  • सरकार ने 2019-20 के लिए खरीफ फसल के तौर पर सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 311 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी में 262 रुपये प्रति क्विंटल और तिल में 236 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है।
  • सरकार ने तूर दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 125 रुपये और उड़द दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि की है। इससे दालों की आवश्यकता के तहत देश की आबादी के एक बड़े हिस्से की पोषण सुरक्षा और प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
  • सरकार ने ज्वार के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 120 रुपये प्रति क्विंटल और रागी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 253 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। यह कदम देश में पोषणयुक्त अनाज के उत्पादन और उपभोग की जरूरतों के तहत उठाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा 2023 को अंतर्राष्ट्रीय ज्वार दिवस के रूप में मनाए जाने के भारत के प्रस्ताव को स्वीकार करने तथा भारत द्वारा 2018 को राष्ट्रीय ज्वार दिवस के रूप में मनाए जाने के परिप्रेक्ष्य में इसे काफी अहम माना जा रहा है।
  • मध्यम और लम्बे रेशे वाले कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य में क्रमशः 105 रुपये प्रति क्विंटल और 100 प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ने से किसानों को बाजरा, उड़द और तूर के उत्पादन लागत की तुलना में क्रमशः 85 प्रतिशत, 64 प्रतिशत और 60 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा।

2019-20 सीजन की सभी खरीफ फसलों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य निम्‍नानुसार हैं:

फसल एमएसपी 2018-19 एमएसपी 2019-20 उत्‍पादन लागत* 2019-20 (रुपये प्रति क्विंटल) एमएसपी में वृद्धि लागत पर रिटर्न (प्रतिशत में)
धान (सामान्‍य) 1750 1815 1208 65 50
धान (किस्‍म ए) 1770 1835 65
ज्‍वार (संकर) 2430 2550 1698 120 50
ज्‍वार (मलडांडी) 2450 2570 120
बाजरा 1950 2000 1083 50 85
रागी 2897 3150 2100 253 50
मक्‍का 1700 1760 1171 60 50
तूर (अरहर) 5675 5800 3636 125 60
मूंग 6975 7050 4699 75 50
उड़द 5600 5700 3477 100 64
मूंगफली 4890 5090 3394 200 50
सूरजमुखी बीज 5388 5650 3767 262 50
सोयाबीन (पीला) 3399 3710 2473 311 50
तिल 6249 6485 4322 236 50
नाइजर बीज 5877 5940 3960 63 50
कपास (मध्‍यम रेशा) 5150 5255 3501 105 50
कपास (लंबा रेशा) 5450 5550 100

 

Written by 

2 thoughts on “2019-20 सत्र के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *