- भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 दिसंबर, 2018 को सरकार से सलाह के पश्चात केंद्रीय बैंक का आर्थिक पूंजी फ्रेमवर्क की समीक्षा के लिए छह सदस्यीय कमेटी के गठन की घोषणा की है।
- आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान इस छह सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकि पूर्व उप-गवर्नर राकेश मोहन इसके उपाध्यक्ष होंगे।
- कमेटी के अन्य सदस्य हैंः सुभाष चंद्र गर्ग, एन-एस- विश्वनाथन, भारत दोशी एवं सुधीर मानकड।
बिमल जालान नवंबर 1997 से सितंबर 2003 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर थे। - कमेटी को अपनी पहली बैठक से 90 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौपनी होगी।
- यह कमेटी विभिन्न प्रावधानों व भारतीय रिजर्व बैंक के पास रिजर्व व बफर्स की उपलब्धता पर विचार करेगी। यह कमेटी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रखे जाने वाले जोखिम प्रबंधन के पर्याप्त स्तर की भी समीक्षा करेगी।