- ऊर्जा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक से इतर भारत की पेट्रोनेट कंपनी ने अमरीकी कंपनी टेलुरियन (Tellurian ) से, ल्युसियाना में ड्रिफ्टवुड परियोजना में इक्विटी निवेश के जरिए, प्रतिवर्ष पचास लाख टन तक तरल प्राकृतिक गैस-एल.एन.जी. खरीदने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- दोनों कंपनियां 31 मार्च, 2020 तक समझौते की शर्ते को अंतिम रूप दे देंगी।
- सार्वजनिक उपक्रम पेट्रोनेट एलएनजी अमेरिकी कंपनी टेलुरियन में 2-5 अरब डॉलर का निवेश करेगी जिससे इसकी पहुंच टेलुरियन के 5 मिलियन टन एनएनजी तक हो सकेगी।
- उल्लेखनीय है कि भारत, यूसए की कंपनियों से प्राकृतिक तेल एवं गैस आयात करता रहा है और भारतीय कंपनियां अमेरिकी शेल गैस संपदा में 4 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
- भारत की प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में गैस का योगदान 6.2 प्रतिशत है जबकि वैश्विक औसत 24 प्रतिशत है। भारत सरकार वर्ष 2030 तक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।