डीआरडीओ ने अल्‍ट्रावाइलेट डिसइंफेक्‍शन टावर “यूवी-ब्‍लास्‍टर” विकसित किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कोविड-19 के अत्‍यधिक संक्रमण की आशंका वाले क्षेत्रों को तीव्रता से और रसायन के बिना संक्रमण मुक्‍त करने के लिए अल्‍ट्रावाइलेट डिसइंफेक्‍शन टावर विकसित (Ultra Violet Disinfection Tower) किया है।

इस उपकरण का नाम यूवी-ब्‍लास्‍टर (UV Blaster) रखा गया है। यह अल्‍ट्रावाइलेट आधारित सैनिटाइजर  है। इसे लेज़र विज्ञान और प्रौद्योगिकी केन्‍द्र ने विकसित किया है।

यूवी-ब्‍लास्‍टर प्रयोगशालाओं तथा कर्यालयों में इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण, कम्‍प्‍यूटर और अन्‍य उपकरणों जैसे हाइटेक क्षेत्रों के लिए उपयोगी है क्‍योंकि उन्‍हें रासायनिक विधियों से संक्रमण मुक्‍त करना उपयुक्‍त नहीं होता।

यह उपकरण हवाई अड्डों, शॉपिंग मॉल, मेट्रो, हॉटलों और कारखानों के लिए भी उपयोगी है जहां बड़ी संख्‍या में लोग आते हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *