सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 Series-I) 17 मई को खोला गया । लोग 21 मई, 2021 तक खरीद सकते हैं।
- इस खरीद अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,777 रुपये (चार हजार सात सौ सतहत्तर रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 14 मई, 2021 को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।
- भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम छूट देने का फैसला लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे।
- ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,727 रुपये (चार हजार सात सौ सत्ताईस रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा।
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना ((Sovereign Gold Bond Scheme) नवंबर 2015 में सोने की भौतिक (फिजिकल) मांग को कम करने और घरेलू बचत का एक हिस्सा – सोने की खरीद के लिए इस्तेमाल – वित्तीय बचत में स्थानांतरित करने के लिए शुरू की गई थी।