सागर आरक्षा-II संयुक्त अभियान

कोलंबो के करीब समुद्र में रासायन से लदे कंटेनर पोत एमवी एक्स-प्रेस पर्ल (MV X-Press Pearl) पर लगी आग के संभावित पर्यावरणीय खतरे से निपटने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच किए गए समन्वित संयुक्त अभियान का नाम सागर आरक्षा-II (Sagar Aaraksha-II) रखा गया है।

  • भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए 25 मई 2021 से कोलंबो के करीब समुद्र में रासायन से लदे कंटेनर पोत एमवी एक्स-प्रेस पर्ल पर लगी आग को बुझाने के अथक प्रयास किये।
  • आईसीजी जहाजों और श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा तैनात टग्स के संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप आग बुझाने में मदद मिली जिससे बचाव कार्य में लगे लोग आवश्यक मूल्यांकन के लिए 01 जून 2021 को जहाज़ तक जाने में कामयाब रहे।
  • पोत में जब आग लगी तब इसमें 1486 कंटेनर थे जिनमें जोखिमभरे सामान (आईएमडीजी) के रूप में वर्गीकृत रासायन थे।
  • अन्य रसायनों के अलावा आईएमडीजी सामानों में अत्यधिक ज्वलनशील नाइट्रिक एसिड, मेथनॉल, मिथाइल एसीटेट, सोडियम हाइड्रोक्साइड और पॉलीस्टाइरीन बीड्स शामिल थे।
  • शुरू में जब 20 मई 2021 को एंकरेज में आग शुरू हुई तब श्रीलंकाई अधिकारियों और बचाने वाली टीम के प्रयासों से यह नियंत्रण में आ गई।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *