क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 (QS World University Rankings 2022) के शीर्ष -200 स्थानों में तीन भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनायी है।
- विश्वविद्यालय रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 177वां स्थान, आईआईटी दिल्ली को 185वां स्थान और आईआईएससी बंगलुरू को 186वां स्थान प्राप्त करने पर पर बधाई दी।
- आईआईएससी बंगलुरू अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व में प्रथम स्थान पर है।
- क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंडस, वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषकों ने विश्व की अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय रैंकिंग का 18वां संस्करण जारी किया है।
- क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार, दुनिया का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय, लगातार 10 वें वर्ष, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) है, जो अनुसंधान और रोजगार संकेतक में सही स्कोर अर्जित करता है।