राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की प्रगति की समीक्षा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

  • अब तक, लगभग 11.9 लाख स्वास्थ्य पहचान – पत्र (आईडी) बनाये जा चुके हैं और 3106 डॉक्टरों एवं 1490 स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सुविधाओं ने इस प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराया है।

यूनिफाइड हेल्थ इंटरफेस (UHI)

  • इस बात की परिकल्पना की गई है कि डिजिटल स्वास्थ्य से संबंधित एक खुले और इंटरऑपरेबल आईटी नेटवर्क-यूनिफाइड हेल्थ इंटरफेस (यूएचआई) को जल्द ही शुरू किया जाना चाहिए।
  • यह इंटरफ़ेस सार्वजनिक और निजी समाधानों एवं एप्प को काम करने और उसे राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य से जुड़े इकोसिस्टम का हिस्सा बनने में सक्षम बनायेगा।
  • यह उपयोगकर्ताओं को टेली-परामर्श या प्रयोगशाला जांच जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को खोजने, उन्हें बुक करने और उनका लाभ उठाने की अनुमति देगा। यह प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि केवल सत्यापित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ही इस इकोसिस्टम में शामिल हों।

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM)

  • प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2020 को, अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान, एनडीएचएम के शुभारंभ की घोषणा की थी।
  • इस मिशन को छह केन्द्र – शासित प्रदेशों में शुरू किया गया है। ये केंद्रशासित प्रदेश हैंः चंडीगढ़, लद्दाख, दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव, पुदुचेरी, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह एवं लक्षद्वीप।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority: NHA) को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन डिजाइन करने, आरंभ करने तथा क्रियान्वित करने का अधिकार दिया गया है।
  • इस मिशन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सही चिकित्स को खोजने, उनसे मिलने का समय लेने, चिकित्सा परामर्श शुल्क का भुगतान करने, अस्पताल के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाना है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *