ऊर्जा सम्बंधी पहलों के तहत औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहन देने के लिये भारत ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) के साथ मिलकर नई कार्य-प्रक्रियाओं (new workstream to promote industrial energy efficiency) की शुरुआत की है।
- इसकी शुरुआत स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय (Clean Energy Ministerial’s: CEM) इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बोनाइजेशन इनिशिएटिव (IDDI) के तहत की गयी है।
- उल्लेखनीय है कि ऊर्जा प्रमुखों की 12वीं बैठक क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल (सीईएम) – इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनीशियेटिव (आईडीडीआई) 31 मई से नई दिल्ली में चल रही है और छह जून, 2021 तक चलेगी।
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑर्गनाईजेशन (IDO)
- स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बोनाइजेशन इनिशिएटिव (Industrial Deep Decarbonisation Initiative: IDDI) सार्वजनिक और निजी संगठनों का एक वैश्विक गठबंधन है जो कम कार्बन औद्योगिक सामग्री की मांग को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहे हैं।
- UNIDO द्वारा समन्वित, IDDI का नेतृत्व यूके और भारत द्वारा किया जाता है। अतिरिक्त सदस्यों में जर्मनी और कनाडा शामिल हैं।
- इसका उद्देश्य हरित प्रौद्योगिकियों को लागू करना और कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले औद्योगिक साजो-सामान की मांग बढ़ाना है।