भारत और यूके ने औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहन के लिये नई वर्कस्ट्रीम की शुरुआत की

ऊर्जा सम्बंधी पहलों के तहत औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहन देने के लिये भारत ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) के साथ मिलकर नई कार्य-प्रक्रियाओं (new workstream to promote industrial energy efficiency) की शुरुआत की है।

  • इसकी शुरुआत स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय (Clean Energy Ministerial’s: CEM) इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बोनाइजेशन इनिशिएटिव (IDDI) के तहत की गयी है।
  • उल्लेखनीय है कि ऊर्जा प्रमुखों की 12वीं बैठक क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल (सीईएम) – इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनीशियेटिव (आईडीडीआई) 31 मई से नई दिल्ली में चल रही है और छह जून, 2021 तक चलेगी।

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑर्गनाईजेशन (IDO)

  • स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बोनाइजेशन इनिशिएटिव (Industrial Deep Decarbonisation Initiative: IDDI) सार्वजनिक और निजी संगठनों का एक वैश्विक गठबंधन है जो कम कार्बन औद्योगिक सामग्री की मांग को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहे हैं।
  • UNIDO द्वारा समन्वित, IDDI का नेतृत्व यूके और भारत द्वारा किया जाता है। अतिरिक्त सदस्यों में जर्मनी और कनाडा शामिल हैं।
  • इसका उद्देश्य हरित प्रौद्योगिकियों को लागू करना और कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले औद्योगिक साजो-सामान की मांग बढ़ाना है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *