दिहिंग पटकाई-असम का सातवां नेशनल पार्क

असम घाटी के उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वनों के “अंतिम शेष खंड” यानि दिहिंग पटकाई (Dihing Patkai) अब असम का सातवां नेशनल पार्क बन गया है।

  • राज्य सरकार ने 9 जून को को दिहिंग पटकाई को राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अधिसूचित किया।
  • इससे चार दिन पहले पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में स्थित 422-वर्ग किलोमीटर वाला रायमोना को राज्य का छठा नेशनल पार्क (Raimona National Park) घोषित किया गया था ।
  • राज्य के पांच अन्य राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा, मानस, नामेरी, ओरंग और डिब्रू-सैखोवा हैं। काजीरंगा और मानस यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हैं। नामेरी और ओरंग के साथ ये टाइगर रिजर्व भी हैं।
  • 234.26-वर्ग किमी वाला दिहिंग पटकाई पूर्वी असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिलों में एक प्रमुख हाथी पर्यावास स्थल भी है और वहां तितलियों की 310 प्रजातियां दर्ज की गई हैं। पार्क में बाघ और क्लाउडेड तेंदुए सहित सरीसृप और स्तनधारियों की 47 प्रजातियां पायी जाती हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *