एमएसएमई श्रेणी के उद्यम की नई परिभाषाएं

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के समय एमएसएमई की नई परिभाषा की घोषणा की थी। इस घोषणा के एक सप्ताह पश्चात केंद्रीय एमएसएमई (MSME) मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने मध्यम श्रेणी के उद्यम की परिभाषा में फिर से संशोधित करने की घोषणा की। इस तरह 19 मई, 2020 की स्थिति के अनुसार एमएसएमई श्रेणी की नई परिभाषाएं अग्रलिखित हैं।

सूक्ष्म उद्यम (Micro enterprises): ऐसी कोई भी इकाई जिसमें अधिकतम 1 करोड़ रुपये का निवेश एवं अधिकतम 5 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो सूक्ष्म उद्यम कही जाएंगी।

लघु उद्यम (Small enterprises): ऐसी कोई भी इकाई जिसमें अधिकतम 10 करोड़ रुपये का निवेश एवं अधिकतम 50 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो लघु उद्यम कही जाएंगी।

मध्यम उद्यम (Medium enterprises): ऐसी कोई भी इकाई जिसमें अधिकतम 50 करोड़ रुपये का निवेश एवं अधिकतम 200 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो मध्यम उद्यम कही जाएंगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *