तियानवेन-1: चीन का मंगल मिशन


चीन ने 23 जुलाई 2020 को बीच मंगल ग्रह पर अपना पहला रॉकेट प्रक्षेपित किया। तियानवेन-1 (Tianwen-1) नामक इस मंगल मिशन को वेनचांग अतंरिक्ष केंद्र से ‘लॉन्ग मार्च-5’ रॉकेट के ज़रिए पृथ्वी से छोड़ा गया।

यह फ़रवरी 2021 तक मंगल ग्रह की कक्षा के क़रीब पहुँच जाएगा।

इस मिशन को ‘तियानवेन-1’ या ‘क्वेश्चन्स टू हेवेन’ (स्वर्ग से सवाल) नाम दिया गया है। ये रोवर अगले दो-तीन महीनों तक सतह पर लैंड करने की कोशिश नहीं करेगा।

चीन का यह मिशन यदि सफल रहता है तो पहली बार में मंगल की कक्षा में चक्‍कर लगाने, लैंडिंग करने और रोवर के चक्‍कर लगाने का एक ही मिशन में पहला अभियान होगा।

इस मिशन का लक्ष्‍य मंगल की सतह पर बर्फ की जगहों का पता लगाना, सतह की संरचना, जलवायु और पर्यावरण के बारे में पता लगाना है।

इसे मंगल के ‘यूटोपिया इंपैक्ट बेसिन’ के पास उतारने का लक्ष्य रखा गया है।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *