केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार कृषि जनगणना में भारत में जोत को पांच श्रेणियों (operational holdings) में बांटा गया हैा ये निम्नलिखित हैं :
1. सीमांत: 1.00 हेक्टेयर से कम
2. लघु: 1.00 – 2.00 हेक्टेयर
3. अर्ध-मध्यम: 2.00 – 4.00 हेक्टेयर
4. मध्यम 4.00 – 10.00 हेक्टेयर
5. बड़ी 10.00 हेक्टेयर और उससे अधिक
कृषि जनगणना के अनुसार भारत में औसत जोत का आकार 1.08 हेक्टेयर है। केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रलय द्वारा 5 फरवरी, 2019 को लोकसभा में दिए गए उत्तर के अनुसार भारत में सर्वाधिक लैंड होल्डिंग नगालैंड में है। औसत भूधारण नगालैंड में 5.06 हेक्टेयर, अरुणाचल प्रदेश में 3.35 हेक्टयर, हरियाणा में 2.2 हेक्टेयर, पंजाब में 3.62 हेक्टेयर एवं राजस्थान में 2.73 हेक्टेयर है।
भारत में राज्यवार जोत का आकार इस प्रकार हैः