प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 16 जून 2021 को उर्वरक विभाग के प्रस्ताव पी-एंड-के उर्वरकों पर पोषक तत्त्व आधारित सब्सिडी (Nutrient Based Subsidy: NBS) को मंजूरी दे दी ।
प्रति किलोग्राम सब्सिडी दर (रुपये में) | |||
एन (नाइट्रोजन) | पी (फास्फोरस) | के (पोटाश) | एस (सल्फर) |
18.789 | 45.323 | 10.116 | 2.374 |
- भारत सरकार उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है, खासतौर से यूरिया और 22 ग्रेड वाले पी-एंड-के उर्वरकों की, जिसमें डीएपी भी शामिल है।
- ये उर्वरक किसानों को सब्सिडी के आधार पर उर्वरक निर्माताओं/आयातकों से मिलेंगे। पी-एंड-के उर्वरकों पर सब्सिडी एनबीएस योजना ((Nutrient Based Subsidy: NBS) के आधार पर दी जा रही है, जो एक अप्रैल, 2010 से प्रभावी है।
- यह सब्सिडी एनबीएस दरों पर उर्वरक कंपनियों को जारी की जायेगी, ताकि किसानों को सस्ती कीमत पर उर्वरक मिल सके।