केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 25 मार्च 2020 को रेल मंत्रालय और जर्मनी की डीबी इंजीनियरिंग एंड कंसल्टिंग जीएमबीएच के बीच रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी । एमओयू पर फरवरी, 2020 में हस्ताक्षर किए गए थे।
रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए हुए इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) से माल परिचालन, बुनियादी ढांचा निर्माण और प्रबंधन, एक आधुनिक, प्रतिस्पर्धी रेलवे संगठन का विकास इत्यादि जैसे क्षेत्रों में सहयोग कायम हो सकेगा । सहयोग के क्षेत्रों में हाई स्पीड रेल, मौजूदा मार्गों पर गति बढ़ाना, विश्व स्तर के स्टेशनों का विकास, भारी ढुलाई संचालन और रेल के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण आदि शामिल हैं।