चीन में ब्यूबोनिक प्लेग बीमारी का संक्रमण


चीन के आंतरिक मंगोलिया क्षेत्र में एक चरवाहा के ब्यूबोनिक प्लेग (bubonic plague) से संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारियों ने की।

यह इस बात की ओर संकेत करता है कि जब विश्व पैंडेमिक का सामना कर रहा हो, उसी दौरान पुराना खतरा बना रहता है।

चीनी के बायान्नुर सिटी स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 5 जुलाई, 2020 को उस चरवाहा का इलाज किया गया था।

क्या है ब्यूबोनिक प्लेग?

ब्यूबोनिक प्लेग रोग येरसिनिया पेस्टिस बैक्टीरियम से होता है जो कृदंतों (जैसे की चूहा) से संक्रमित पिस्सू से फैलता है।

यह रोग मध्य काल में काली मृत्यु यानी ब्लैक डेथ का कारण बना था।

न्यूमोनिया प्लेग बनाम ब्यूबोनिक प्लेग

नवंबर 2019 में आंतरिक मंगोलिया में ही में दो लोगों को न्याूमोनिक प्लेग (pneumonic plague) से संक्रमित पाया गया था।

न्यूमोनिक प्लेग, प्लेग का एकमात्र वह प्रकार है जो छींक के माध्यम से व्यक्ति से व्यक्ति में संक्रमित हो सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यदि न्यूमोनिक प्लेग का इलाज नहीं किया जाये तो यह घातक सिद्ध हो सकता है वहीं ब्यूबोनिक प्लेग से संक्रमित व्यक्ति का इलाज नहीं होने पर मृत्यु दर 30 से 60 प्रतिशत के बीच होती है।

CLICK HERE FOR DAILY STANDARD CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *