भारत और अमरीका के रक्षा और विदेश मंत्रियों की तीसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में 27 अक्टूबर 2020 को नई दिल्ली में ऐतिहासिक बुनियादी आदान-प्रदान और सहयोग समझौते-बीईसीए (Basic Exchange and Cooperation Agreement for Geo-spatial Cooperation :BECA) पर हस्ताक्षर किए गए।
- यह समझौता इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्रूज़ और बैलेस्टिक मिसाइलों को सही स्थान पर तैनात करने के लिए भारत को अमरीका के वैश्विक भू-स्थानिक मानचित्रों के उपयोग की अनुमति प्रदान करता है।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने भारतीय शिष्टमण्डल का नेतृत्व किया, जबकि अमरीका की ओर से शिष्टमण्डल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने किया।
- 2016 में एलईएमओए (LEMOA) और 2018 में सीओएमसीएएसए (COMCASA) पर हस्ताक्षर करने के बाद भू-स्थानिक सहयोग के लिए आधारभूत विनिमय और सहयोग समझौते, बीईसीए, पर आज हस्ताक्षर करना, इस दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
- लॉजिस्टिक सपोर्ट एग्रीमेंट (LEMOA), संचार अनुकूलता एवं सुरक्षा समझौता (COMCASA) तथा बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्पैटियल कोऑपरेशन (Basic Exchange and Cooperation Agreement for Geo-spatial Cooperation :BECA) को अमेरिका के साथ सैन्य समझौतों का आधार माना जाता है।
- अमेरिका के साथ बीईसीए समझौता का संबंध जियोस्पैटियल इंटेलिजेंस, तथा रक्षा के लिए मानचित्र एवं उपग्रह डेटा साझा करने से है।
- यह समझौता भारत को अमेरिका उन्नत जियोस्पैटियल इंटेलिजेंटस इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान करेगा।
- यह भारत को स्थलाकृतिक (टोपोग्राफिकल) एवं एयरोनॉटिकल डेटा एवं उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित कराएगा।
- यह भारतीय सैन्य प्रणालियों को नौवहन के लिए उच्च गुणवत्ता की जीपीएस से युक्त करेगा तथा मिसाइल को सटीक निशाना बनाने में वास्तविक समय इंटेलिजेंस उपलब्ध कराएगा।
CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ