वर्ष 2019 का इंदिरा गांधी शांति, निःशस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार प्रसिद्ध प्रकृतिवादी व प्रसारणकर्त्ता सर डैविड एटनबॉरो को देने की घोषणा की गई है।
यह पुरस्कार इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जाती है।
पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी ने सर एटनबॉरो के नाम की घोषणा की।
सर डैविड एटनबॉरो 1968 से 1972 तक बीबीसी के टेलीविजन कार्यक्रम के डायरेक्टर रहे। उसके पश्चात उन्होंने लाइफ ऑन अर्थ, द लिविंग प्लैनेट, द ट्रायल्स ऑफ लाइफ, लाइफ इन फ्रीजर, द प्राइवेट लाइफ ऑफ प्लांट्स, लाइफ इन कोल्ड ब्लड जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।
वर्ष 2018 का इंदिरा गांधी पुरस्कार सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट की सुनीता नारायण को प्रदान किया गया।