- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान 8 जून, 2019 को उन्हें मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंविश्ड रूल ऑफ इजुदीन’ (Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddeen) से सम्मानित किया गया।
- दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पश्चात नरेंद्र मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने मालदीव की संसद को भी संबोधित किया।
- प्रधानमंत्री को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालिह ने उन्हें यह सम्मान प्रदाान किया।
- मालदीव सरकार के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने तथा इस संबंध के तहत मालदीव को व्यापक सहायता प्रदान करने के लिए दिया गया है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एकमात्र विदेशी राजनेता हैं जिन्हें मालदीव ने इस पुरस्कार से सम्मानित किया है।
PM @narendramodi was conferred The Most Honourable Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddeen during his visit to the Republic of Maldives.
This is the highest honour of the Maldives that is accorded to foreign dignitaries. pic.twitter.com/joUJpic3j8
— PMO India (@PMOIndia) June 8, 2019