भारतीय फिल्म निर्माता की ‘सीड मदर’ को नेसप्रेस्सो टैलैंट पुरस्कार

  • भारतीय फिल्म निर्माता अच्युतानंद द्विवेदी की फिल्म ‘सीड मदर’ को कान फिल्म पुरस्कार में नेसप्रेस्सो टैलेंट 2019 (Nespresso Talents 2019) के अंतरराष्ट्रीय सेक्शन के तहत तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • तीन मिनट की यह फिल्म राहिबाई सोमा पोपेरे की अद्वितीय प्रयास के लिए दिया गया है। राहिबाई सोमा महाराष्ट्र के एक गांव की महिला किसान है जो परंगपरागत व स्थानीय बीजों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत्त हैं।
  • नेसप्रेस्सो टैलेंट 2019, जो कि इस साल चौथे वर्ष में प्रवेश किया है, ‘वी आर व्हाट वी इट’ थीम के साथ आयोजित किया गया।
  • नेसप्रेस्सो टैलेंट 2019 में अंतरराष्ट्रीय सेक्शन के तहत प्रथम पुरस्कार न्यूजीलैंड के जोश मॉरिस की फिल्म ‘सुबाक’ को दिया गया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *