- जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक स्तर पर स्कूली अभियान चलाने वाली ग्रेटा थुनबर्ग तथा स्कूली बच्चों का फ्राइडेज फॉर फ्युचर मूवमेंट (Fridays for Future movement) को एमनेस्टी इंटरनेशनल के ‘एम्बेसेडर ऑफ कंसाइंस पुरस्कार 2019’ (Ambassador of Conscience Award) से सम्मानित करने की घोषणा हुयी है।
- एमनेस्टी इंटरनेशनल के महासचिव कुमी नाइदू के मुताबिक एम्बेसेडर ऑफ कंसाइंस, एमनेस्टी इंटरनेशनल का सर्वोच्च सम्मान है जो कि मानवाधिकार के लिए विशिष्ट नेतृत्व एवं साहस प्रदर्शित करने वालों को प्रदान किया जाता है।
फ्राइडेज फॉर फ्युचर मूवमेंट
- फ्राइडेज फॉर फ्युचर मूवमेंट की शुरूअता स्वीडेन की किशोरी ग्रेटा थुनबर्ग ने अगस्त 2018 में तब आरंभ किया था जब उन्होंने प्रत्येक शुक्रवार को स्कूल में अनुपस्थित रहकर स्वीडेन की संसद के समक्ष तब तक विरोध करने का निर्णय किया जब तक कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
- उनके प्रयासों से यह आंदोलन वैश्विक बन गया और 24 मई, 2019 को शुक्रवार के दिन पूरे विश्व के स्कूलों में जलवायु परिवर्तन के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
एम्बेसेडर ऑफ कंसाइंस पुरस्कार
- उपर्युक्त पुरस्कार की स्थापना 2002 में हुयी थी। यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर मानवाधिकार के लिए अपनी अंतरात्मा के जरिये खड़े होने वाले व्यक्ति या समूह को प्रदान किया जाता है।
- यह पुरस्कार नेल्सन मंडेला, मलाला युसूफजई, एई वेइवेइ इत्यादि को दिया जा चुका है।