राजस्थानी भाषा के कवि डॉ. आईदान सिंह भाटी को 29वां बिहारी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
उन्हें उनके कविता संग्रह ‘आंख हींयै रा हरियल सपना’ के लिए वर्ष 2019 का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। उनका चयन वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने किया।
डॉ. भाटी, जिनका जन्म 10 दिसंबर, 1952 को जैसलमेर के नोख गांव में हुआ था, राजस्थानी भाषा के प्रख्यात कवि हैं।
‘आंख हींयै रा हरियल सपना’ वर्ष 2010 में प्रकाशित हुआ था, और यह थार क्षेत्र के भूगोल व संस्कृति को स्पर्श करता है।
बिहारी पुरस्कार
- बिहारी पुरस्कार के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। पुरस्कार की स्थापना 1991 में की गई थी।
- यह पुरस्कार किसी राजस्थानी लेखक/लेखिका द्वारा विगत 10 वर्षों में प्रकाशित हिंदी या राजस्थानी की किसी रचना के लिए दिया जाता है।
- इस पुरस्कार के तहत विजेताओं को 2,50,000 रुपए की राशि पुरस्कारस्वरूप प्रदान की जाती है।
करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज प्रतिदिन सभी परीक्षाओं के लिए यहाँ क्लिक करें
UPSC प्रराम्भिकी करेंट अफेयर्स आधारित टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें