- 75वां वेनिस फिल्म फेस्टिवल 29 अगस्त से 8 सितंबर 2018 के बीच इटली के वेनिस में आयोजित हुआ। समारोह की समाप्ति पर पुरस्कार वितरित किए गए।
- नेटफ्लिक्स की फिल्म और अल्फोंसो कुआरोन निर्देशित ‘रोमा’ को गोल्डेन लायन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लगातार दूसरी बार मैक्सिको के निर्देशक को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले वर्ष 2017 में मेक्सिको के निर्देशक गिलेर्मो डेल टोरा द्वारा निर्देशित ‘शेप ऑफ वाटर’ ने गोल्डेन लायन जीता था जिसे बाद में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार भी प्रदान किया गया था।
- ज्ञातव्य है कि वर्ष 1932 में स्थापित वेनिस फिल्म फेस्टिवल विश्व का प्राचीनतम फिल्म समारोह है। विश्व के तीन सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार समारोहों में से एक है वेनिस फिल्म समारोह। दो अन्य बड़े फिल्म समारोह हैंः बर्लिन फिल्म समारोह एवं कान फिल्म समारोह।
- वेनिस फिल्म फेस्टिवल समारोह 2018 के पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार हैं:
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘गोल्डेन लायन’ पुरस्कारः रोमा (अल्फोंसो कुआरोन)
- ग्रांड ज्यूरी पुरस्कारः द फेवरीट (योरगोस लैंथिमोस)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का वोल्पी कपः ओलिविया कोलमैन (द फेवरीट)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का वोल्पी कप: विलियम डैफोइ (एट इटरनिटीज गेट)
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर लायन पुस्कारः जैक्स ऑडियार्ड (द सिस्टर्स ब्रदर्स)
- स्पेशल ज्यूरी पुरस्कारः द नाइटेंगल (जेनिफर केंट)