विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के एक स्वायत्त अनुसंधान एवं विकास केंद्र इटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च ऑफ पाउडर मैटलर्जी एंड न्यू मटीरियल्स (Advanced Research for Powder Metallurgy & New Materials: ARCI ), हैदाराबाद के वैज्ञानिकों ने पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन ईंधन सेल ( Eectrolyte Membrane fuel cells :PEMFC) विकसित किया है।
पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन ईंधन सेल यानी पीईएमएफसी के पास विकेंद्रीकृत बिजली उत्पादन प्रणालियों में अनुप्रयोगों के साथ कम तापमान पर परिचालन की क्षमता है।
ईंधन सेल प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में गहन अनुसंधान और विकास की कोशिशों के जरिए एआरसीआई ने अपने सेंटर फॉर फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी, चेन्नई में 1 से 20 किलोवाट (केडब्ल्यू) की पावर रेंज में इन-हाउस पीईएमएफसी प्रणाली विकसित की है और स्थिर (1- 20 किलोवाट) तथा परिवहन अनुप्रयोग (1,3,5 किलोवाट) में इसका प्रदर्शन किया।
आपातकालीन संचालन केंद्र (ईओसी) में ईंधन सेल स्टैक (बिना ग्रिड पावर के हाइड्रोजन गैस का उपयोग करके स्थायी बिजली प्रदान करना) के साथ 10 किलोवाट सिस्टम की मदद से प्राकृतिक आपदा प्रबंधन उपाय के रुप में एयर मूविंग सब सिस्टम, बिजली नियंत्रण संयंत्र और नियंत्रण एवं निगरानी प्रणाली की योजना बनाई जा रही है।