दलहन व तिलहन के उत्पादन को बढ़ाकर इनमें देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 2 जून 2021 को बीज मिनी किट कार्यक्रम (Seed Minikit Programme) का शुभारम्भ किया।
- बीज मिनी किट कार्यक्रम के तहत दलहन व तिलहन की नई किस्मों के अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की आपूर्ति करके बीज प्रतिस्थापन अनुपात को बढ़ाया जायेगा।
- श्री तोमर ने कहा कि गेहूं व धान की खेती के बजाय दलहन-तिलहन की ओर फसल डायवर्सिफिकेशन आज समय की मांग है।
- मिनी किट केंद्रीय एजेंसियों राष्ट्रीय बीज निगम (NCS), NAFED और गुजरात राज्य बीज निगम द्वारा प्रदान की जा रही हैं और पूरी तरह से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं।
- केंद्र सरकार राज्यों के सहयोग से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन और तिलहन के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को लागू कर रही है। प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं।
- तिलहन उत्पादन 2014-15 में 27.51 मिलियन टन से बढ़कर 2020-21 (तीसरा अग्रिम अनुमान) में 36.57 मिलियन टन हो गया है, जबकि दलहन उत्पादन 2014-15 में 17.15 मिलियन टन से बढ़कर 2020-21 में 25.56 मिलियन टन हो गया है।