अब्दुल्ला शाहिद संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष निर्वाचित

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद 7 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र (United Nations General Assembly: UNGA) का अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं । उन्हें 143 मत मिले जबकि 191 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।

  • शाहिद सितंबर 2021 में शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे। 193 सदस्यीय महासभा ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 7 जून को मतदान किया।
  • उनका कार्यकाल 2021-22 होगा। मालदीव के लिए यह गौरव का क्षण है क्योंकि इस छोटे से देश को पहली बार विश्व मंच पर इतना बड़ा पद हासिल हुआ है।
  • चुनाव में शाहिद के साथ ही अफगानिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री डॉ जलमई रसूल भी उम्मीदवार थे और उन्हें 48 मत मिले।
  • मालदीव ने दिसंबर 2018 में शाहिद के नामांकन की घोषणा कर दी थी और भारत ने भी उन्हें समर्थन देने का पहले ही घोषणा कर दी थे। तब अफगानिस्तान ने अपना दावा तक पेश नहीं किया था।
  • उल्लेखनीय है कि महासभा के अध्यक्ष पद के लिए हर साल गुप्त मतदान के जरिए चुनाव किया जाता है और जीत के लिए साधारण बहुमत की आवश्यकता होती है।
  • महासभा का यह पद सालाना आधार पर अलग-अलग देशों के पास जाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *