नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) की लाइफलाइन उड़ान (Lifeline Udan) पहल के अंतर्गत देश भर में चिकित्सा कार्गो की ढुलाई के लिए 31 मार्च 2020 तक 74 उड़ानों का परिचालन किया गया है। अब तक कुल 37.63 टन कार्गो की ढुलाई की जा चुकी है, जिसमें से 22 टन से ज्यादा कार्गो की ढुलाई 31 मार्च 2020 को की गई।
कोविड-19 के खिलाफ भारत के इस अभियान में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देशभर में चिकित्सा और आवश्यक आपूर्ति के लिए लाइफ लाइन उड़ानें शुरू की हैं।