भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य यशपाल शर्मा का 13 जुलाई को 66 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 में विश्वकप जीतने वाले क्रिकेट टीम के सदस्य श्री यशपाल शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
- एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “श्री यशपालशर्मा जी 1983 की प्रसिद्ध टीम सहित भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत लोकप्रिय खिलाड़ी थे। वे टीम के साथियों, प्रशंसकों के साथ-साथ नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे। मैं उनके निधन से बहुत दुखी हूं। उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।”
- यशपाल शर्मा को 1983 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उस अर्धशतकीय पारी के लिए याद किया जाता है, जिसने करोड़ों लोगों की जुबां पर इंडिया-इंडिया का नारा लगवाया था।
- यशपाल ने माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, एंडी रॉबर्ट्स, मैलकम मार्शल की गेंदों को बार-बार बाउंड्री लाइन के पार भेजकर भारतीय टीम को हौसला दिया कि वह न सिर्फ वेस्टइंडीज को हरा सकती है, बल्कि विश्व चैंपियन भी बन सकती है।