- विश्व प्रसिद्ध जयपुर साहित्य सम्मेलन के समानांतर हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के साहित्य पर एक साहित्य सम्मेलन 27-29 जनवरी, 2018 को जयपुर युवा हॉस्टल में आयोजित होगा।
- इस समानांतर साहित्य सम्मेलन का नाम होगा ‘गुलेरी ग्राम साहित्य सम्मेलन’। इसका नामकरण प्रख्यात हिंदी कहानीकार पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी के नाम पर हुआ है।
- पंडित चंद्रधर शर्मा की पहली हिंदी कहानी ‘उसने कहा था’ 1915 में प्रकाशित हुयी थी।
- इस साहित्य सम्मेलन का आयोजन प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा किया जा रहा है। उनके मुताबिक जयपुर साहित्य सम्मेलन एक तमाशा बनकर रह गया है जहां केवल अंग्रेजी भाषा के साहित्य पर ही मुख्य बल होता है।