- दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता ‘मिल्ली’ का अब तक 49 बार क्लोन किया जा चुका है।
वैज्ञानिकों ने ‘चिहुआचिहुआ’ (Chihuahua) नामक इस कुत्ता, जिसे ‘मिरेक्ल मिल्ली’ (Miracle Milly) भी नाम दिया गया है, के जीन से 49 आनुवंशिक समरूप कुत्ता का सृजन कर चुके हैं। - इस आनुवंशिक सृजन का मुख्य उद्देश्य उस आनुवंशिक कोड को जानना है जो इस कुत्ता के छोटा आकार के लिए जिम्मेदार है।
- वर्ष 2012 से इस कुत्ता को सबसे छोटा जीवित कुत्ता का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का दर्जा मिला हुआ है। इसकी ऊंचाई महज 10 सेंटीमीटर है और वजन महज 1 पाउंड है यानी एक सेब के बराबर।