- उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारणपुर के तीन गांवों को वन अधिकार एक्ट 2006 (एफआरए) के तहत राजस्व गांव का दर्जा दिया है।
- ये तीन गांव हैं; कालुवाला, सोधीनगर व भगवतपुर।
- इन गांवों में तोंगिया अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं।
- इसका मतलब यह है कि ये गांव अब वन विभाग के बजाय राजस्व विभाग के अधीन आएंगे।
- वन अधिकार एक्ट के तहत वन गांवों को राजस्व गांवों में बदलने का प्रावधान है ताकि वहां बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा सके।