- तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिला स्थित 19वीं शताब्दी का मुत्तोम लाइटहाउस को पयटक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
- देश में पहली बार किसी लाइटहाउस को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।
- नोएडा स्थित लाइटहाउस निदेशालय एवं लाइटशिप ने मुत्तोम के पास 60 कॉटेज निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। इस
- निदेशालय के पास देश की संपूर्ण तटरेखा का प्रशासनिक नियं=ण है जो गांधाीधााम से लेकर पोर्ट ब्लेयर तक नौ जिलों में विभाजित है।
- ब्रिटिश कालीन मुत्तोम लाइटहाउस15.22 मीटर लंबा है और यह समुद्री स्तर से 34 मीटर ऊंचा है। इसका निर्माण 1857 में आरंभ हुआ और 1882 में बनकर तैयार हुआ।
- मुत्तोम लाइटहाउस नागरकोल से 20 किलोमीटर दूर है।