- भारतीय रेल के संबलपुर डिविजन ने सभी मानवरहित रेल क्रॉसिंग को समाप्त करने के उद्देश्य से पूर्व तट रेलवे ने 6 सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (6 Limited Height Subways-LHS) को लांच किया है और इसे 5 जुलाई, 2018 को साढ़े चार घंटों की अल्प अवधि में पूरा किया है।
- 6 सीमित ऊंचाई वाले सब-वे का निर्माण न सिर्फ पूर्व तट रेलवे के संबलपुर डिविजन में बल्कि यह पूरे भारतीय रेल में अपनी तरह का पहला उदाहरण है।
- 6 सीमित ऊंचाई वाले सब-वे को लांच करने के साथ ही ओडिसा के कालाहांडी क्षेत्र में स्थित भवानीपटना-लंजीगढ़ सड़क खण्ड में 7 मानवरहित लेवल क्रॉसिंग गेट बंद कर दिए जाएंगे।
- चार घंटे में एक एलएचएस का निर्माण ही अपने आप में एक उपलब्धि है। इतनी सीमित अवधि में 6 एलएचएस का निर्माण ऐसा वाक्या है, जो पहले कभी नहीं सुना गया।
- इस प्रकार यह निर्माण भारतीय रेल के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ।