ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 (Global Hunger Index 2020) की रिपोर्ट 16 अक्टूबर 2020 को जारी की गई है। 107 देशों की इस सूची में भारत 94वें स्थान पर है।
- भारत अपने पड़ोसी देशों नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया से भी पीछे है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में पाकिस्तान 88वें, नेपाल 73वें, बांग्लादेश 75वें, इंडोनेशिया 70वें, श्रीलंका 64वें, म्यांमार 78वें स्थान पर है।
- कंसर्न वर्ल्डवाइड एवं वेल्थहंगरलाइफ द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक, 27.2 के स्कोर के साथ भारत भूख के मामले में ‘गंभीर’ स्थिति में है। पिछली बार 117 देशों में भारत की रैंकिंग 102 थी। यह भारत की रैंकिंग में सुधार दर्शाता है, लेकिन कुल देशों की संख्या भी घटी है।
- भारत की करीब 14 फीसदी जनसंख्या कुपोषण का शिकार है। वहीं भारत के बच्चों में स्टंटिंग रेट 37.4 फीसदी है। स्टन्ड बच्चे वो होते हैं, जिनकी लंबाई उनकी उम्र की तुलना में कम होती है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI)
- ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को मापने और ट्रैक करने के लिए एक उपकरण है।
- जीएचआई स्कोर चार घटक संकेतकों के मूल्यों पर आधारित हैं: अल्पपोषण (undernourishment : जनसंख्या का अपर्याप्त कैलोरी सेवन वाला हिस्सा), बाल वेस्टिंग (child wasting: पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का हिस्सा जिनकी लम्बाई की तुलना में वजन कम होती है), बाल स्टंटिंग ( child stunting: पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चे जिनकी जिनकी लंबाई उनकी उम्र की तुलना में कम होती है), और बाल मृत्यु दर (child mortality: पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर)।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ