केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रलय फेम इंडिया स्कीम के तहत देश के 11 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन हेतु 437 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रहा है।
-जिन 11 शहरों की पहचान की गईं हैं, वे हैं_ दिल्ली, अहमदाबाद, बंगलोर, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, जम्मू एवं गुवाहाटी।
-उपर्युक्त शहरों में प्रथम 9 शहरों में 50 बसों के परिचालन हेतु सब्सिडी दी जाएगी वहीं जम्मू एवं गुवाहाटी में 15-15 बसों के परिचालन हेतु सब्सिडी दी जाएगी।
-फेम इंडिया स्कीम से तात्पर्य है_ हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों का त्वरित अंगीकार एवं निर्माण (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicles: FAME) .
-फेम इंडिया स्कीम जिसके प्रथम चरण का संचालन 1 अप्रैल, 2015 से 31 मार्च, 2017 के बीच किया गया, इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों की खरीद हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है।