सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त विकास निगम (एनएचएफडीसी) द्वारा स्टेट एम्पोरिया कॉम्प्लेक्स, बाबा खड़क सिंह मार्ग नई दिल्ली-1 में एक सप्ताह तक चलने वाला प्रदर्शनी-सह-मेला – “एकम फेस्ट” (EKAM Fest) 2मार्च 2020 को शुरू हुआ।
एक सप्ताह तक चलने वाला ‘एकम फेस्ट’ 2 मार्च से 9 मार्च, 2020 तक 11 बजे सुबह से 9 बजे रात तक लोगों के लिए खुला है। इसमें 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 82 दिव्यांग कारीगर और उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं।
इसमें दिव्यांग कलाकारों और प्रसिद्ध पेशेवरों द्वारा प्रदर्शन सहित कई महत्वपूर्ण सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। दिव्यांग पेशेवरों द्वारा ज्योतिषीय परामर्श और पैर की मालिश इस आयोजन के अन्य आकर्षण हैं।
‘एकम फेस्ट’ दिव्यांगजन समुदाय में उद्यमशीलता और ज्ञान को बढ़ावा देने और विकलांगजनों की क्षमताओं के बारे में समाज को जागरूक करने तथा विकलांगजन उद्यमियों को प्रमुख विपणन अवसर प्रदान करने का प्रयास है।
फेस्ट में प्रारंभ किए गए नए कार्यक्रम निम्नलिखित है:-
- एनएचएफडीसी स्वावलंबन केन्द्र (एनएसके) : एनएचएफडीसी ने दिव्यांगजनों के कौशल प्रशिक्षण के लिए पूरे देश में दिव्यांगजन स्वामित्व वाले सूक्ष्म कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना का काम प्रारंभ किया है। इन एनएसके में प्रति वर्ष लगभग 120 दिव्यांगजनों को गुणवत्ता संपन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की क्षमता होगी। एनएसके से दिव्यांगजन स्वामी को प्रति माह 20,000 रुपये की आय होने की आशा है।
- दिल्ली तथा इंदौर में सुरक्षित कैब :- एनएचएफडीसी ने सखा कैब के साथ प्रबंध किया है जिसके अंतर्गत दिव्यांगजन के स्वामित्व वाले वाणिज्यिक वाहन महिला चालकों द्वारा चलाए जाएंगे ताकि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को सुरक्षित टैक्सी का विकल्प दिया जा सके। इस तरह के सुरक्षित कैब नई दिल्ली और इंदौर हवाई अड्डों पर चल रहे हैं। वाहनों का वित्त पोषण अपनी योजना के अंतर्गत एनएचएफडीसी द्वारा किया जाएगा।
- III. सुरक्षित पेयजल ई-कार्ट :- एनएचएफडीसी ने हाल में आरओ वाटर मशीन से लैस ई-कार्ट के वित्त पोषण पर सहमति व्यक्त की है। ई-कार्टों के जरिए स्वच्छता को बनाए रखते हुए कागज के ग्लास में पानी बेचा जाएगा। कार्ट को संचालन में भारत जल द्वारा सहयोग किया जाएगा। दिव्यांगजन स्वामी इन कार्टों के संचालन से प्रति माह 10,000 रुपये से 15,000 रुपये कमा सकते हैं।