भारत जुलाई, 2018 से जून, 2020 तक की दो वर्ष की अवधि के लिए विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ-World Customs Organization) के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बन गया है।
- डब्ल्यूसीओ ने अपनी सदस्यता को छह क्षेत्रों में विभाजित कर दिया है। छह क्षेत्र में से प्रत्येक का प्रतिनिधित्व डब्ल्यूसीओ परिषद में क्षेत्रीय रूप से निर्वाचित उपाध्यक्ष द्वारा किया जाता है।
- डब्ल्यूसीओ के एशिया प्रशांत (एपी) क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनना भारत को नेतृत्व की भूमिका में सक्षम बनाएगा। उपाध्यक्ष पद ग्रहण करने के अवसर पर सोमवार, 16 जुलाई, 2018 को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की साझीदारी में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क (सीबीआईसी) द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह की थीम थी ‘सीमा शुल्क-व्यापार सुगमीकरण को प्रोत्साहन।’
विश्व सीमा शुल्क संगठन
- विश्व सीमा शुल्क संगठन (World Customs Organization: WCO) की स्थापना 1952 में कस्टम्स को-ऑपरेशन काउंसिल (सीसीसी) के रूप में हुई थी।
- यह एक स्वतंत्र अंतर-सरकारी निकाय है जिसका उद्देश्य कस्टम प्रशासन की प्रभाविता एवं कुशलता को बढ़ाना है ।
- डब्ल्यूसीओ दुनिया भर में 182 सीमा शुल्क प्रशासकों का प्रतिनिधित्व करता है जो सामूहिक रूप से विश्व व्यापार के लगभग 98 प्रतिशत को प्रोसेस करते हैं।