जापानी इन्सेफेलाइटिस व एक्युट इन्सेफेलाइटिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश का ‘दस्तक’ अभियान

    • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 5 फरवरी, 2018 को लखनऊ में जापानी इन्सेफेलाइटिस व एक्युट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी एईएस के खिलाफ एक व्यापक अभियान ‘दस्तक’ (DASTAK) आरंभ किया।
      सहयोगीः इस अभियान को यूनिसेफ के साथ मिलकर आरंभ किया गया है।
      उद्देश्यः इस अभियान का उद्देश्य राज्य से जापानी इन्सेफेलाइटिस (Japanise Encephalitis: JE) व एक्युट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome: AES) का उन्मूलन है।
      नाराः इस अभियान का नारा है ‘दरबाजा खटखटकाओ एईएस और जेई को भगाओ।’
      क्रियान्वयनः
    • दस्तक अभियान के तहत राज्य का पूरा सरकारी तंत्र यूनिसेफ के सहयोग से जेईएस व एई प्रभावित राज्य के 38 जिलों के सभी दरबाजों तक जाएगा।
    • ये राज्य के ऐसे 38 जिलें हैं जो तराई में स्थित हैं और देश में जेईएस व एई बीमारी के कुल मामलों में 60 प्रतिशत का योगदान करते हैं।
    • इस अभियान के तहत राज्य सरकार के कई विभाग विशेषकर स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, प्राथमिक शिक्षा विभाग एक साथ मिलकर मास मीडिया प्रचार के माध्यम से बीमारी के बारे में जन-जागरूकता फैलाएंगे, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएंगे, स्वच्छता अभियान चलाएंगे, टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे व बीमारी का आरंभ में इलाज सुनिश्चित करेंगे ताकि प्राथमिक चरण में ही बीमारी को काबू में कर लिया जाये।
    • प्रभावित जिलों के 600 विद्यालयों के बच्चे भी इस अभियान के हिस्सा बनेंगे।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *