करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) दिसंबर 2021

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

30-31 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः दिसंबर 2021 में किस जगह संकल्प स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया गया?
(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) कवरत्ती
(c) चेन्नई
(d) पुणे

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारतीय सेना ने क्वांटम लैब की स्थापना किस स्थान पर की है?
(a) महू, मध्य प्रदेश
(b) बेल्लारी, कर्नाटक
(c) नासिक, महाराष्ट्र
(d) काकीनाडा, आंध्र प्रदेश

प्रश्नः दिसंबर 2021 में कौन सा देश चौथे नए सदस्य के रूप में न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) में शामिल हुआ?
(a) इंडोनेशिया
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) मिस्र
(d) श्रीलंका

प्रश्नः इनोवेशन अचीवमेंट्स पर संस्थानों की अटल रैंकिंग (एआरआईआईए)  में शीर्ष स्थान किसे प्राप्त हुआ है ?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी बॉम्बे
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु

प्रश्नः प्रथम काशी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया?
(a) गोवा
(b) हरिद्वार
(c) उज्जैन
(d) वाराणसी

प्रश्नः पेटा इंडिया 2021 पर्सन ऑफ द ईयर किसे चुना गया है?
(a) मोहनलाल
(b) आलिया भट्ट
(c) धनुष
(d) अल्लू अर्जुन

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा अन्य राज्यों के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-तेल पाम व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) कोच्चि

प्रश्नः मोहम्मद शमी के अलावा, निम्नलिखित में से किन भारतीय तेज गेंदबाजों ने 200 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट विकेट लिए हैं?
1. जहीर खान
2. जवागल श्रीनाथ
3. इशांत शर्मा
4. जसप्रीत बुमराह
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1, 2 और 3

प्रश्नः बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना किन दो राज्यों के बीच है?
(a) ओडिशा और छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(d) बिहार और पश्चिम बंगाल

प्रश्नः 11वीं जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप किस राज्य ने जीती है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश

GS TIMES करेंट अफेयर्स क्विज (MCQs) सहित उत्तर और व्याख्या दिसंबर 2021 की सम्पूर्ण पीडीएफ के लिए यहाँ क्लिक करें

29 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः हाल में शुरू की गई जलविद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. लुहरी चरण- I विद्युत परियोजना ब्यास नदी पर है।
2. धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना सतलुज नदी पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में भारत का पहला स्वदेशी वर्ग 70 140 फीट डबल-लेन मॉड्यूलर ब्रिज, जिसे 11,000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है, का उद्घाटन किया गया?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) लद्दाख
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः किस देश ने दिसंबर 2021 में गैर-मुस्लिम जोड़े के लिए अपना पहला नागरिक विवाह लाइसेंस जारी किया?
(a) सऊदी अरब
(b) कतर
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कुवैत

प्रश्नः दक्षिण अफ्रीका के संवैधानिक न्यायालय में नियुक्त किए गए भारतीय मूल के न्यायाधीश का क्या नाम है?
(a) सुरेंद्रन राजू
(b) राजेंद्रन कृष्णकुट्टी
(c) नरेंद्रन कोलापेन
(d) नरेंद्रन बालगोपाल

प्रश्नः भारत के कितने शहरों में सबसे पहले वाणिज्यिक 5जी सेवाएं शुरू की जाएंगी?
(a) 5
(b) 8
(c) 13
(d) 21

प्रश्नः कारमाइकल कोयला खदान किस देश में स्थित है?
(a) कनाडा
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) यूएसए
(d) ऑस्ट्रेलिया

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले सात महीनों के दौरान भारत के चार सबसे बड़े निर्यात बाजार कौन से थे?
(a) अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, चीन और बांग्लादेश
(b) चीन, अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात
(c) अमेरिका, चीन, सऊदी अरब और बांग्लादेश
(d) चीन, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और जापान

प्रश्नः किस कंपनी द्वारा समर्थित वन वेब ने बैकोनूर कोस्मोड्रोम से 36 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं?
(a) रिलायंस जियो
(b) इंफोसिस
(c) भारती
(d) टाटा समूह

प्रश्नः क्रिश्चियन एड के अनुसार, वर्ष 2021 के दौरान सबसे विनाशकारी जलवायु आपदा कौन-सी थी?
(a) चक्रवात ताउते
(b) चक्रवात यास
(c) हरिकेन इडा
(d) जुलाई 2021 की यूरोप में बाढ़

प्रश्नः भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संजय कुमार वर्मा
(b) तरनजीत सिंह संधू
(c) डी.बी. वेंकटेश वर्मा
(d) विक्रम मिसरी

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस संस्थान में दिसंबर 2021 में ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्रियों का शुभारंभ किया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी रुड़की

GS TIMES करेंट अफेयर्स क्विज (MCQs) सहित उत्तर और व्याख्या दिसंबर 2021 की सम्पूर्ण पीडीएफ के लिए यहाँ क्लिक करें

28 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः उस वैज्ञानिक का क्या नाम है, जिन्हें  “डार्विन का नैसर्गिक वारिस” उपनाम दिया गया था, और जिनका हाल में निधन हो गया?
(a) जी एच कनिंघम
(b) एडवर्ड ओ विल्सन
(c) एंथनी जॉन क्लार्क
(d) थॉमस एस के चांग

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण के संदर्भ में 2019-20 के लिए, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह 24 संकेतकों पर आधारित एक भारित समग्र सूचकांक है।
2. ‘बड़े राज्यों’ में केरल और तमिलनाडु शीर्ष रैंकिंग वाले राज्य थे।
3. यह सूचकांक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा  जारी किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 24 दिसंबर, 2021 को किसकी 150वीं जयंती मनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) बंकिम चंद्र चटर्जी
(c) नारायण गुरु
(d) श्री अरबिंदो

प्रश्नः दिसंबर 2021 में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत किस वस्तु को आवश्यक वस्तु घोषित किया गया था?
(a) पाम तेल
(b) सरसों का तेल
(c) चीनी
(d) सोया मील

प्रश्नः किस देश के वैज्ञानिक ने टेस्ट द टीवी (TTTV)  विकसित की है जो स्क्रीन पर दिख रहे भोजन का स्वाद देंगे?
(a इज़राइल
(b) दक्षिण कोरिया
(c) सिंगापुर
(d) जापान

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः 125 साल पुराने सेंट ल्यूक चर्च किस शहर में तीन दशकों में पहली बार खोला गया?
(a) कोलकाता
(b) हरिद्वार
(c) श्रीनगर
(d) वाराणसी

प्रश्नः रक्षा मंत्री ने दिसंबर 2021 में किस जगह डीआरडीओ ब्रह्मोस मैन्युफैक्चरिंग केंद्र की आधारशिला रखी?
(a) बालासोर
(b) हैदराबाद
(c) लखनऊ
(d) पुणे   

प्रश्नः करोलोस पापौलियास, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
(a) स्पेन
(b) ब्राजील
(c) यूनान
(d) नीदरलैंड

प्रश्नः किस देश से आयातित कीवी  कीटों एस्पिडियोटस नर्ड और एओनिडेला औरंती से संक्रमित पाए गए?  
(a) न्यूजीलैंड
(b) जापान
(c) ईरान
(d) स्पेन

प्रश्नः मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 84वें संस्करण के दौरान, प्रधानमंत्री ने पेंटिंग के “कावी” (Kaavi) रूप के बारे में बात की।  “कावी” (Kaavi)  पेंटिंग  भारत में किसके द्वारा लाया गया था?  
(a) डच
(b) पुर्तगाली
(c) फ्रेंच
(d) डेनिश

प्रश्नः दिसंबर 2021 में किसके प्रमाणन के लिए एक ‘एकीकृत अनुरूपता आकलन’ (सीएएस) योजना शुरू की गई है?
(a) सब्जियां
(b) पेय पदार्थ
(c) ऊर्जा पेय
(d) दूध उत्पाद

GS TIMES करेंट अफेयर्स क्विज (MCQs) सहित उत्तर और व्याख्या दिसंबर 2021 की सम्पूर्ण पीडीएफ के लिए यहाँ क्लिक करें

27 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः सुशासन सूचकांक 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
1. सूचकांक फ्रेमवर्क में दस क्षेत्र और 58 संकेतक शामिल हैं।
2. गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा समग्र रैंक स्कोर में शीर्ष पर हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रश्नः देशमंड टूटू, जिनका हाल में देहांत हो गया, के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) वह दक्षिण अफ्रीका के नागरिक थे।
(b) वह दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत एंग्लिकन आर्कबिशप थे।
(c) उन्हें 1984 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
(d) वह कभी भारत नहीं आये।

प्रश्नः श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (एसपीएमआरएम) के क्रियान्वयन में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) केरल

प्रश्न: नागालैंड से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम यानी अफस्पा को वापस लेने की संभावना तलाशने के लिए किस समिति का गठन किया गया है ?
(a) जोशी समिति
(b) भट्ट समिति
(c) हेगड़े समिति
(d) वर्मा समिति

प्रश्नः भारत ने दिसंबर 2021 में किस देश को क्षमता निर्माण में सहायता के लिए दो फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (FIC) सौंपे?
(a) मोजाम्बिक
(b) तंजानिया
(c) घाना
(d) मलावी

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्न: बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 का समर्थन करने के लिए दिसंबर 2021 में किस जगह लड़कियों की ‘लाडो पंचायत’  आयोजित की गयी थी?
(a) जयपुर
(b) करनाल
(c) मेरठ
(d) पानीपत

प्रश्न: पंजाब के 32 किसान संघ जो कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में सबसे आगे थे, ने चुनाव लड़ने के लिए एक राजनीतिक दल का गठन किया है। इस नए राजनीतिक दल का नाम क्या है?
(a) संयुक्त किसान मोर्चा
(b) संयुक्त किसान समाज मोर्चा
(c) संयुक्त समाज मोर्चा
(d) संयुक्त भारत मोर्चा

प्रश्नः किस राज्य ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का खिताब जीता है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात

प्रश्न: दिसंबर 2021 में ‘भारत दर्शन पार्क’ का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(a)  दिल्ली
(b) भोपाल
(c) पटना
(d) गुवाहाटी

प्रश्न: दिसंबर 2021 में किस जगह पर  ‘जल पुन: उपयोग पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (CoE)  लॉन्च किया गया?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः यूएस जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनीं  हैं?
(a) नताशा मुखर्जी
(b) नम्रता सिंधु
(c) अनाहत सिंह
(d) सुप्रिया सिंह

प्रश्न: हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2021 किस देश ने जीती?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) भारत
(c) जापान
(d) पाकिस्तान

आज के प्रश्नों (27 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

25-26 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 25 दिसंबर, 2021 को कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा, यूएसए से लॉन्च किया गया ।
2. इसे एरियन 5 रॉकेट से लॉन्च किया गया।
3. दूरबीन का उपयोग प्रारंभिक ब्रह्मांड में उत्पन्न हुई पहली आकाशगंगाओं को देखने के लिए किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जोआन डिडियन, जिनका हाल में देहांत हो गया, थीं:
(a) एक अमेरिकी साहित्यिक लेखिका
(b) एक फ्रांसीसी साहित्यिक लेखिका
(c) एक जर्मन साहित्यिक लेखिका
(d) एक ब्रिटिश साहित्यिक लेखिका  

प्रश्नः एचआईवी होने के जोखिम को कम करने में सक्षम विश्व की पहली इंजेक्शन योग्य दवा का क्या नाम है?
(a) एप्रेट्यूड
(b) ड्यूरबोलिन
c) एगोविरिन
(d) ओरगारन

प्रश्नः नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट किस शहर में “अल्पोना” नामक प्रदर्शनी प्रस्तुत करेगा?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता

प्रश्नः आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में ‘शंकरपरानी नदी महोत्सव-2021’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) पुडुचेरी

प्रश्नः भारत सरकार ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए किस बैंक के साथ वित्तीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) विश्व बैंक
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) यूरोपीय निवेश बैंक

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हरभजन सिंह के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) उन्होंने 1998 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
(b) वह टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे।
(c) उन्होंने अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट में कुल 707 विकेट लिए जो किसी भारतीय के लिए दूसरा सर्वाधिक विकेट है।  
(d) उन्होंने आखिरी बार मार्च 2016 में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20ई के दौरान भारत के लिए खेला था।

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपना पहला ‘शिक्षक विश्वविद्यालय’ स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) बिहार
(b) दिल्ली
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल

प्रश्नः किस देश ने सैफ अंडर-19 महिला चैम्पियनशिप 2021 जीती है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश

प्रश्नः मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड फॉर सोशल जस्टिस 2021 किसने जीता है?
(a) डॉ सुभद्रा प्रकाश
(b) डॉ अनिला नारायण सिंह
(c) डॉ अनिल प्रकाश जोशी
(d) डॉ शरद आनंद प्रकाश

प्रश्नः ‘मीट द चैंपियंस’ पहल किसके द्वारा शुरू की गई है?
(a) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) पर्यटन मंत्रालय
(d) (a) और (b) दोनों

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2021 में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संयंत्र के लिए बायोगैस आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र की आधारशिला कहां रखी?
(a) रामनगर
(b) राजघाट
(c) चुनार
(d) नेवादा

प्रश्नः यूरोपोल (Europol) में शामिल होने वाला यूरोप के बाहर का 10वां देश कौन सा बन गया है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः हाल ही में ASIGMA नामक एक समकालीन मैसेजिंग एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया है?
(a) भारतीय सेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय वायु सेना
(d) सीआईएसएफ

प्रश्न: के.एस. सेतुमाधवन, जिनका हाल ही में निधन हो गया, थे:
(a) एक अर्थशास्त्री
(b) एक फिल्म निर्देशक
(c) एक वन्यजीव फोटोग्राफर
(d) एक सिविल सेवक

प्रश्नः चार दिवसीय कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रोविजन’ का आयोजन दिसंबर 2021 में कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) नागपुर

प्रश्नः पांचवां सिद्ध दिवस कब मनाया गया?
(a) दिसंबर 18
(b) दिसंबर 23
(c) दिसंबर 26
(d) दिसंबर 11

प्रश्नः स्वदेश में विकसित हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) का क्या नाम है?
(a) लक्ष्य
(b) अभ्यास
(c) निशान
(d) शक्ति

आज के प्रश्नों (25-26 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (केवल सब्सक्राइबर्स के लिए)

24 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः एस-400 प्रणाली से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारतीय वायु सेना ने पंजाब सेक्टर में S-400 मिसाइल सिस्टम का पहला स्क्वाड्रन तैनात किया है।
2. S-400 रूस निर्मित वायु रक्षा प्रणाली है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने दिसंबर 2021 में अनारक्षित वर्गों के लिए राज्य सामान्य श्रेणी आयोग के गठन की घोषणा की?
(a) हरियाणा
(b) मध्य प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) पंजाब

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह दिसंबर 2021 में “पैट्रिओट्स ओनली” चुनाव हुए थे?
(a) सिंगापुर
(b) ताइवान
(c) म्यांमार
(d) हांगकांग

प्रश्नः किस राज्य की विधानसभा ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर ‘शक्ति’ आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक, 2020 को मंजूरी दे दी है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2021 में ‘सीएम डैशबोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम’ लॉन्च किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस अर्द्धसैनिक बल ने जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त लोगों की गृह सुरक्षा ड्यूटी पर महिला कमांडो को तैनात करने की घोषणा की है?
(a) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(b) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
(d) विशेष सुरक्षा समूह

प्रश्नः दिसंबर 2021 में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के सबसे लंबे पुल टी-सेतु का उद्घाटन किया?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) गुजरात

प्रश्नः ‘द पिलर ऑफ शेम’, जिसे हाल ही में हांगकांग में हटा दिया गया, किसकी स्मृति में निर्मित किया गया था ?
(a) तियानमेन स्क्वायर पीड़ितों की याद में
(b) दास व्यापार पीड़ितों की याद में
(c) औपनिवेशिक शोषण की याद में
(d) हिरोशिमा बमबारी के पीड़ितों की याद में

 प्रश्नः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने किस उद्देश्य से ‘मीनदम मंजप्पाई’ योजना शुरू की है?
(a) संगम परंपरा को बढ़ावा देने के लिए
(b) कपड़े की थैलियों को बढ़ावा देने के लिए
(c) जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए
(d) स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए

प्रश्नः स्वदेश में विकसित अगली पीढ़ी के एईआरवी (AERV) के पहले सेट को भारतीय सेना के किस कोर में शामिल किया गया?
(a) भारतीय सेना के सिग्नल कोर
(b) भारतीय सेना की सेना उड्डयन कोर
(c) भारतीय सेना के इंजीनियर्स कोर
(d) भारतीय सेना के तोपखाने की रेजिमेंट

आज के प्रश्नों (24 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

23 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः वर्नाक्यूलर इनोवेशन प्रोग्राम (VIP) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. यह कार्यक्रम नवोन्मेषकों और उद्यमियों को 22 मातृभाषाओं में नवोन्मेषी इको-सिस्टम तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘प्रलय’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
2. मिसाइल की मारक क्षमता 150-500 किलोमीटर है।
3. इसने 22 दिसंबर, 2021 को डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से अपना पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा हाल में लॉन्च किया गया ‘एनएसई प्राइम’ क्या है?
(a) पहली बार निवेश करने वालों के लिए एक नया डेरीवेटिव उत्पाद
(b) शेयर बाजार कारोबार पर एक नया कोर्स
(c) एक मंच जहां पहली बार निवेशक बिना कोई पैसा निवेश किए आभासी तरीके से ट्रेड कर सकेंगे
(d) सूचीबद्ध कंपनियों के लिए एक कॉर्पोरेट प्रशासन मानक

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 का फाइनल किसने जीता है?
(a) विक्टर एक्सेलसेन
(b) किदांबी श्रीकांत
(c) रासमस जेमके
(d) लोह कीन यू

प्रश्नः 2021 क्षेत्रीय एशिया-प्रशांत महिला अधिकारिता सिद्धांत पुरस्कार समारोह में नेतृत्व प्रतिबद्धता के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार किसने जीता है?
(a) दिव्या हेगड़े
(b) प्राची भदौरिया
(c) रश्मि प्रकाश
(d) आकांक्षा मिश्रा

प्रश्नः सीआईआई (CII) द्वारा किस संस्थान को सर्वाधिक नवोन्मेषी शोध संस्थान श्रेणी में शीर्ष स्थान प्रदान किया गया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी रुड़की
(d) आईआईटी दिल्ली

प्रश्नः किस जिले में स्थित नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान के नाम पर ‘नमदाफा गुडनेस’ ब्रांड आरम्भ किया गया है?
(a) पूर्वी कामेंग जिला, अरुणाचल प्रदेश
(b) ऊपरी सुबनसिरी जिला, अरुणाचल प्रदेश
(c) तवांग जिला, अरुणाचल प्रदेश
(d) चांगलांग जिला, अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, 2021 में सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न वाले देशों की सूची में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवां

प्रश्नः किस देश में कम से कम 6.6 करोड़ वर्ष पूर्व के सही तरीके से संरक्षित डायनासोर के भ्रूण की खोज की गई है?
(a) ब्राजील
(b) कनाडा
(c) चीन
(d) चिली

 प्रश्नः रिचर्ड रोजर्स, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) एक अंतरिक्ष यात्री
(b) एक वास्तुकार
(c) एक अर्थशास्त्री
(d) एक उपन्यासकार

प्रश्नः दिसंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय वन मेला का आयोजन कहां किया गया?
(a) रायपुर
(b) पुरी
(c) कोहिमा
(d) भोपाल

प्रश्नः नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने किस संगठन के साथ अपना पहला एग्रीटेक चैलेंज कॉहोर्ट शुरू किया है?
(a) यूएन-एफएओ
(b) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(c) संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष
(d) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

प्रश्नः हाल में किस राज्य के सिरनापल्ली वन में दुर्लभ एल्बिनो इंडियन फ्लैपशेल कछुआ देखा गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

आज के प्रश्नों (23 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

22 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः सुशासन सप्ताह 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 18-22 दिसंबर को सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया गया।
2. इसे “प्रशासन गांव की और” की थीम के साथ मनाया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने वार्षिक भगवान कृष्ण बलराम जगन्नाथ रथ यात्रा को ‘राज्य महोत्सव ’ का दर्जा देने की घोषणा की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) पंजाब

प्रश्नः कौन सी कंपनी भारत में निकेल की एकमात्र उत्पादक बन गई है?
(a) हिंडाल्को
(b) नाल्को
(c) वेदांता
(d) टाटा स्टील

प्रश्नः उस जापानी अरबपति का क्या नाम है जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 12 दिन रहकर पृथ्वी पर लौटा है?
(a) युसाकू मेज़ावा
(b) मासायोशी सोनो
(c) तदाशी यानाई
(d) नोबुतादा साजिक

प्रश्नः ‘पिलर टू’ नियम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित किया गया है।
2. ‘पिलर टू’ नियम वैश्विक न्यूनतम कर से संबंधित हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2  

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस जिला में चंदा हथिनी के नेतृत्व में हाथियों का पहला झुण्ड दिसंबर 2021 में प्रवास किया है?
(a) सोलापुर
(b) अकोला
(c) भंडार
(d) गढ़चिरौली

प्रश्नः तिब्बती मुद्दों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका  का नया विशेष समन्वयक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) तरथंग टुल्कु
(b) उज़रा ज़ेया
(c) लोबसंग न्यांदाकी
(d) आफताब पुरेवल  

प्रश्नः न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाले जम्मू एवं कश्मीर परिसीमन आयोग ने क्या सिफारिश की है?
(a) जम्मू संभाग के लिए छह सीटें और कश्मीर संभाग के लिए एक सीट
(b) जम्मू संभाग के लिए एक सीट और कश्मीर संभाग के लिए छह सीटें
(c) जम्मू संभाग के लिए चार सीटें और कश्मीर संभाग के लिए सात सीटें
(d) जम्मू संभाग के लिए सात सीटें और कश्मीर संभाग के लिए चार सीटें

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में दिसंबर 2021 में डेक्सट्रोमेथोर्फन कफ सिरप पीने से तीन बच्चों की मौत हो गई?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) दिल्ली
(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्नः सेबी ने किस वजह से दिसंबर 2021 में सात जिंसों के वायदा कारोबार को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?
(a) इनसाइडर ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने के लिए
(b) विश्व व्यापार संगठन के निर्देशों का पालन करने के लिए
(c) बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए
(d) राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए

आज के प्रश्नों (22 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

21 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह आधार संख्या को मतदाता सूची से जोड़ने का प्रावधान करता है।
2. यह 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर एक मतदाता के रूप में एक कैलेंडर वर्ष में नाम दर्ज कराने के लिए  दो अवसर प्रदान करता है।
3. यह चुनाव उद्देश्यों के लिए किसी भी परिसर के उपयोग की आवश्यकता को सक्षम बनाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः गेब्रियल बोरिक किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति चुने गए हैं ?
(a) पेरू
(b) कोलंबिया
(c) इक्वाडोर
(d) चिली

प्रश्नः भारत सरकार ने किसमें स्ट्रेप्टोमाइसिन और टेट्रासाइक्लिन के उपयोग पर रोक लगाने संबंधी मसौदा आदेश को अधिसूचित किया  है?
(a) मवेशी
(b) गिद्ध
(c) कृषि
(d) मानव

प्रश्नः भारत में शहरी सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए भारत सरकार ने किस संगठन के साथ $350 मिलियन के नीति-आधारित ऋण पर हस्ताक्षर किए?
(a) विश्व बैंक
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(c) आईएमएफ
(d) एडीबी

प्रश्नः CADS-500 हाल में खबरों में रहा। CADS-500 क्या है?
(a) कोविड -19 टीका
(b) अमेरिका की एक व्यापार नियम पुस्तिका
(c) रक्षा संबंधी प्रणाली
(d) गन्ने की एक नई किस्म

प्रश्नः अमृत महोत्सव श्रृंखला के 1857 के कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो 20 दिसंबर, 2021 को कहां आयोजित किया गया?
(a) मेरठ
(b) कानपुर
(c) झांसी
(d) लखनऊ

प्रश्नः दिसंबर 2021 में तीसरा भारत-मध्य एशिया संवाद कहां आयोजित किया गया?
(a) बिश्केक
(b) ताशकंद
(c) अश्गाबात
(d) नई दिल्ली

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः BWF विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने प्रथम भारतीय कौन  हैं?
(a) लक्ष्य सेन
(b) साई प्रणीत
(c) किदांबी श्रीकांत
(d) समीर वर्मा

प्रश्नः किस राज्य ने ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः दिसंबर 2021 में किस राज्य ने पिंक फोर्स का शुभारंभ किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) गोवा

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत ने 2020-21 में अब तक का सबसे अधिक वार्षिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) अंतर्वाह दर्ज किया है।
2. भारत को 2020-21 में 101.97 अरब डॉलर का FDI प्राप्त हुआ  है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस कंपनी ने भारत में “रक्षा बकरी पॉक्स” नाम से एक बकरी पॉक्स  टीका लॉन्च किया है?
(a) भारत बायोटेक
(b) बायोकॉन
(c) इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड
(d) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

प्रश्नः किस राज्य में तीन नए जिले नामत:; त्सेमिन्यु, नुइलैंड और चुमुकेदिमा दिसंबर 2021 में बनाए गए थे?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः मोरमुगाओ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह P15B वर्ग का दूसरा स्वदेशी स्टील्थ विध्वंसक है।
2. जहाज का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

आज के प्रश्नों (21 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

20 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ‘लॉजिक्सटिक्स हैकाथॉन’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा शुरू किया गया एक यूलिप हैकथॉन है।
2. हैकाथॉन का आयोजन नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन द्वारा किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः DAY-NRLM के तहत सत्यापित महिला एसएचजी सदस्यों को कितनी राशि की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की गई है?
(a  2000 रुपये
(b) 5000 रुपये
(c) 10,000 रुपये
(d) 15,000 रुपये

प्रश्नः किस राज्य ने माओवादी प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहाय (SAHAY) योजना शुरू की है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड

प्रश्नः हाल में किस टाइगर रिजर्व में भारतीय मरुस्थलीय बिल्ली (Indian desert cat) को पहली बार देखा गया?
(a) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
(b) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
(c) कान्हा टाइगर रिजर्व
(d) पन्ना टाइगर रिजर्व

प्रश्नः इस्पात क्षेत्र में वर्ष 2021 के गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से किस संगठन को सम्मानित किया गया है?
(a) टाटा स्टील
(b) हिंडाल्को
(c) सेल
(d) जिंदल स्टील

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के लिए मेगा कॉमन फैसिलिटी सेंटर की आधारशिला कहाँ रखी?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) अहमदाबाद

प्रश्नः उत्तर भारत के पहले उद्यमिता केंद्र- “मेडटेक” का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) चंडीगढ़
(c) भोपाल
(d) पटना

प्रश्नः भारत ने दिसंबर 2021 में किस देश के साथ डाक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक “लेटर ऑफ इंटेंट” पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) रूस
(b) वियतनाम
(c) जापान
(d) सिंगापुर

प्रश्नः किस राज्य ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना शुरू की है?
(a) पंजाब
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

प्रश्नः ‘गांधी टोपी गवर्नर’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ वाई लक्ष्मी प्रसाद
(b) विश्वभूषण हरिचंदन
(c) एम वेंकैया नायडू
(d) गोपालकृष्ण गांधी

आज के प्रश्नों (20 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

18-19 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः गंगा एक्सप्रेस-वे से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी।
2. यह 594 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला एक्सप्रेसवे होगा।
3. यह मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव में समाप्त होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘अग्नि प्राइम’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 18 दिसंबर, 2021 को बालासोर में ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।
2. यह 10,000 किलोमीटर दूर दुश्मन को खत्म करने में सक्षम है।
3. यह तीन चरणों वाली कनस्तर वाली ठोस प्रणोदक बैलिस्टिक मिसाइल है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः राष्ट्रपति ने पुनर्निर्मित श्री रमना काली मंदिर का उद्घाटन कहां किया?
(a) काठमांडू
(b) कोलंबो
(c) ढाका
(d) सिंगापुर

प्रश्नः किन दो देशों ने ‘प्रौद्योगिकी आधारित ऊर्जा समाधानः इनोवेशन फॉर नेट जीरो’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) भारत और फ्रांस
(b) भारत और यूके
(c) भारत और अमेरिका
(d) भारत और ऑस्ट्रेलिया

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः तमिलनाडु सरकार ने ‘तमिल थाई वज्थु’ को राजकीय गीत घोषित किया है, जिसे लिखा  है:
(a) जयकांतन  ने
(b) सी सुब्रमण्यम अय्यर ने
(c) गोपालकृष्ण भारती ने
(d) एम सुंदरनार ने

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने किस राज्य को ‘बैलगाड़ी दौड़’ आयोजित करने की अनुमति दी है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान

प्रश्नः दिसंबर 2021 में कौन सा देश सुपर टाइफून “राय” की चपेट में आया?
(a) चीन
(b) थाईलैंड
(c) ताइवान
(d) फिलीपींस

प्रश्नः TiE ने किसे बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन में ग्लोबल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर चुना है?
(a) कुमार मंगलम बिड़ला
(b) गौतम अदानी
(c) मुकेश अंबानी
(d) अदार पूनावाला

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘इंडिया ब्लॉकचैन एक्सेलेरेटर’ लॉन्च किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रिंसिपल्स फॉर रिस्पॉन्सिबल इनवेस्टमेंट (UNPRI) पर हस्ताक्षर करने वाली पहली भारतीय बीमा कंपनी कौन सी बन गई है?
(a) भारतीय जीवन बीमा
(b) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
(c) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस
(d) भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस

आज के प्रश्नों (18-19 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

17 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः किस देश की ‘नोरा’ नाटकीय कला को यूनेस्को की अमूर्त विरासत की सूची में शामिल किया गया है?
(a) बहरीन
(b) कंबोडिया
(c) थाईलैंड
(d) इंडोनेशिया

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में शुरू किए गए ‘विहंगम’ पोर्टल का उद्देश्य क्या है?  
(a) अभ्यारण्यों  में जंगली जानवरों की आवाजाही के हवाई वीडियो का रीयल-टाइम प्रसारण
(b) अभ्यारण्यों में प्रवासी पक्षियों की आवाजाही के हवाई वीडियो का रीयल-टाइम प्रसारण
(c) खानों से खनन गतिविधियों के हवाई वीडियो का रीयल-टाइम प्रसारण
(d) बाढ़ के पानी की आवाजाही के हवाई वीडियो का रीयल-टाइम प्रसारण

प्रश्नः भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो’  से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) श्री राम नाथ कोविंद
(b) श्री एम वेंकैया नायडू
(c) श्री नरेंद्र मोदी
(d) श्री अमित शाह

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस राज्य में मां उमिया धाम विकास परियोजना की आधारशिला रखी?
(a केरल
(b) गुजरात
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः “प्राइड, प्रेजुडिस एंड पंडित्री” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(b) शशि थरूर
(c) रविशंकर प्रसाद
(d) जय राम रमेश

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

 प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में कितनी राशि तक के भीम-यूपीआई लेनदेन (पी2एम) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है?
(a) 2000 रुपये तक
(b) 3000 रुपये तक
(c) 4000 रुपये तक
(d) 5000 रुपये तक

प्रश्नः किस फॉर्मूला वन खिलाड़ी को दिसंबर 2021 में नाइटहुड की उपाधि मिली है?
(a) सेबस्टियन वेट्टेल
(b) माइकल शूमाकर
(c) फर्नांडो अलोंसो
(d) लुईस हैमिल्टन

प्रश्नः किस कंपनी ने दुनिया के अब तक के सबसे बड़े हरित बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) अदानी ग्रीन एनर्जी
(b) टाटा पावर
(c) एनटीपीसी
(d) जेएसडब्ल्यू एनर्जी   

प्रश्नः अमेरिका स्थित कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल द्वारा 2022 के ‘पूर्व छात्र’ पुरस्कार विजेता के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) मालिनी पार्थसारथी
(b) स्वपन दासगुप्ता
(c) शोभना भरतिया
(d) अरुण पुरी

प्रश्नः किस देश की नौसेना ने दिसंबर 2021 में अपने लेजर वेपन सिस्टम डिमॉन्स्ट्रेटर (LWSD) का परीक्षण किया है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) इज़राइल
(d) यूएसए

प्रश्नः आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत सर्वाधिक लाभार्थियों वाले राज्यों की सूची में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल

आज के प्रश्नों (17 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

16 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः अस्कोट वन्यजीव अभयारण्य से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है।
2. इसे इको-सेंसिटिव जोन (ESZ) भी घोषित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस प्रकार की NBFC को एनबीएफसी के लिए आरबीआई की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (PCA) ढांचे के दायरे से छूट नहीं मिली है?
(a) 1,000 करोड़ रुपये से कम की परिसंपत्ति आकार वाली एनबीएफसी
(b) जमा लेने वाली एनबीएफसी
(c) सरकार के स्वामित्व वाली एनबीएफसी
(d) हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां

प्रश्नः दिसंबर 2021 में, किस वस्तु  की निर्यात सब्सिडी विवाद को लेकर भारत को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में हार का सामना करना पड़ा?
(a) चावल निर्यात
(b) सौर पैनल निर्माण
(c) चीनी निर्यात
(d) कपड़ा निर्यात

प्रश्नः किस शहर की पुलिस ने ‘उन्नति’ नाम से एक ई-लर्निंग पहल शुरू की है?
(a) दिल्ली पुलिस
(b) मुंबई पुलिस
(c) कोलकाता पुलिस
(d) हैदराबाद पुलिस

प्रश्नः दिसंबर 2021 में किस शहर में ड्रोन मेले का आयोजन किया गया?
(a) लखनऊ
(b) पुणे
(c) ग्वालियर
(d) जयपुर

प्रश्नः प्रधानमंत्री सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वरवेद महामंदिर धाम में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में कहां शामिल हुए?
(a) उत्तराखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः फ्रेंच फैशन हाउस ‘चैनल’ के नए वैश्विक सीईओ के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) लीना नायर
(b) सविता नटराजन
(c) अमोला शंकर
(d) नेहा रुइया

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः नीति आयोग और डेनमार्क दूतावास ने किस क्षेत्र में AIM-ICDK चैलेंज  शुरू की है?
(a) वायु प्रदूषण
(b) हिमालय संरक्षण
(c) जल
(d) जैविक खेती

प्रश्नः विश्व के सबसे महंगे ऑफिस मार्केट की 2021 की सूची में निम्नलिखित में सी जगह 17वें स्थान पर है?
(a) बेंगलुरु का गांधी बाजार
(b) हैदराबाद की जुबली हिल्स
(c) नई दिल्ली के कनॉट प्लेस
(d) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स

प्रश्नः किस संस्थान ने “भू परीक्षक” नामक पोर्टेबल मृदा परीक्षण उपकरण विकसित किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी मद्रास

प्रश्नः रोबोकॉन 2022 के अंतरराष्ट्रीय फाइनल की मेजबानी कौन सा संगठन करेगा?
(a) नीति आयोग
(b) दूरदर्शन
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) सीएसआईआर

आज के प्रश्नों (16 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

15 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक, 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सीबीआई निदेशक का कार्यकाल नियुक्ति की प्रारंभिक तिथि से पांच वर्ष पूर्ण होने तक बढ़ाया जा सकता है।
2. सीबीआई निदेशक का कार्यकाल एक बार में दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः रक्षा मंत्री ने सैन्य धाम की आधारशिला कहां रखी?
(a) गलवान घाटी
(b) देहरादून
(c) लखनऊ
(d) शिमला

प्रश्नः यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में किस सांस्कृतिक विरासत को शामिल किया गया है?
(a) रासलीला
(b) कलारीपयट्टु
(c) कोलकाता में दुर्गा पूजा
(d) मकर संक्रांति

प्रश्नः भारत की पहली हरित हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजनाएं कहाँ स्थापित की जाएंगी?
(a) सिम्हाद्री, आंध्र प्रदेश
(b) सिंगरौली, मध्य प्रदेश
(c) भुज, गुजरात
(d) पानीपत, हरियाणा

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः 899 किलोमीटर लंबी चार धाम परियोजना किस राज्य में लागू की जा रही है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया गया?
(a) 12 दिसंबर
(b) 14 दिसंबर
(c) 12 नवंबर
(d) 18 नवंबर

प्रश्नः म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की के समर्थकों के नेतृत्व वाली समानांतर सरकार ने निम्नलिखित में से किसे आधिकारिक मुद्रा के रूप में मान्यता दी है?
(a) कार्डानो
(b) स्टेलर
(c) टीथर
(d) डॉगकोइन

प्रश्नः किस अंतरिक्ष यान ने पहली बार सूर्य के बाह्य वायुमंडल  में उड़ान भरी है?
(a) सोलर ऑर्बिटर
(b) यूलिसिस
(c) बेपीकोलंबो
(d) पार्कर सौर प्रोब   

प्रश्नः लॉग4शेल का हाल में चर्चा में रहा।  Log4Shell  क्या है?
(a) मक्का की एक नई किस्म
(b) गन्ने का एक नया कीट
(c) जीन संपादन उपकरण
(d) साइबर सुरक्षा दोष

प्रश्नः आर्कटिक में अब तक का सर्वाधिक तापमान किस स्थान पर दर्ज किया गया है?
(a) फेयरबैंक्स
(b) उत्कियागविक
(c) इनुविको
(d) वर्ख़ोयान्सक  

प्रश्नः बीपीसीएल ने ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए अल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर प्रौद्योगिकी कोविस्तारित करने के लिए किस संगठन के साथ सहयोग किया है?
(a) सीएसआईआर
(b) इसरो
(c) बार्क
(d) एनटीपीसी

आज के प्रश्नों (15 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

14 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः आईएमडी की विश्व प्रतिभा रैंकिंग रिपोर्ट 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
1. रिपोर्ट में स्विट्जरलैंड को पहला स्थान दिया गया है।
2. भारत को 53वां स्थान मिला है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश का लालिबेला यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल गृहयुद्ध के कारण चर्चा में था? 
(a) यमन
(b) सीरिया
(c) इथियोपिया
(d) सोमालिया

प्रश्नः  नेशनल हेल्‍पलाइन अगेंस्‍ट एट्रोसिटी (NHAA)  किस अधिनियम के उचित कार्यान्वयन के लिए शुरू की गई है?
(a) घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005
(b) कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013
(c) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) {पीओए} अधिनियम, 1989
(d) किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015

प्रश्नः टाइम पत्रिका के “पर्सन ऑफ द ईयर” 2021 किसे चुना गया है?
(a) वैक्सीन वैज्ञानिक
(b) सिमोन बाइल्स
(c) ओलिविया रोड्रिगो
(d) एलन मस्क

प्रश्नः मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) वह मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली दूसरी भारतीय हैं
(b) वह मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली तीसरी भारतीय हैं
(c) वह मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली चौथी भारतीय हैं
(d) वह मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पांचवीं भारतीय हैं

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 का विजेता कौन है?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) मैक्स वेरस्टैपेन
(c) सी सैन्ज़ो
(d) वाई सुनादा

प्रश्नः व्हीबॉक्स की इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2022 के अनुसार, भारत के कितने प्रतिशत युवाओं को अत्यधिक रोजगार योग्य पाया गया?
(a) 32.5 प्रतिशत
(b) 22.7 प्रतिशत
(c) 46.2 प्रतिशत
(d) 58.4 प्रतिशत

प्रश्नः 2021 के वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा (जीएचएस) सूचकांक में भारत का स्कोर क्या था?
(a) 33.4
(b) 38.8
(c) 42. 8
(d) 54.6

प्रश्नः रॉयल बंगाल टाइगर को 23 सालों में पहली बार किस रिजर्व में देखा गया है?
(a) सतकोसिया टाइगर रिजर्व
(b) सुनबेड़ा टाइगर रिजर्व
(c) बक्सा टाइगर रिजर्व
(d) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

प्रश्नः भारत ने दिसंबर 2021 में किस देश से कीवी फलों के आयात पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया?
(a) न्यूजीलैंड
(b) चीन
(c) ईरान
(d) स्वीडन

आज के प्रश्नों (14 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

13 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः  
1. सिंचाई की सुविधा के लिए पांच नदियों को आपस में जोड़ा गया है।
2. यह परियोजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का हिस्सा है।
3. परियोजना बहराइच में सरयू बैराज से शुरू होती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व असमानता रिपोर्ट 2022 के अनुसार विश्व में किस देश में महिला श्रमिकों की आय सर्वाधिक है?
(a) स्वीडन
(b) न्यूजीलैंड
(c) मोल्दोवा
(d) कतर

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसके लिए ‘लीगल एंटिटी आइडेंटिफायर (LEI)’ को अनिवार्य कर दिया है?
(a) भारत में बांड खरीद
(b) भारत में संपत्ति की खरीद
(c) सीमा-पार लेनदेन
(d) सहकारी बैंक में  1 करोड़ रुपये से अधिक जमा  

प्रश्नः “इंटरव्यू विद द वैम्पायर” पुस्तक के लेखक का क्या नाम है, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) वर्जीनिया वूल्फ
(b) ऐनी राइस
(c) डोरिस लेसिंग
(d) एंजेला कार्टर

प्रश्नः भारत ने दिसंबर 2021 में ग्लोबल मीथेन इनिशिएटिव (जीएमआई) की स्टीयरिंग लीडरशिप बैठक में किस रूप में भाग लिया?
(a) अध्यक्ष के  रूप में
(b) उपाध्यक्ष के  रूप में
(c) पर्यवेक्षक के  रूप में
(d) गैर-सदस्य के  रूप में

प्रश्नः वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने किस जगह ‘मेघालयन एज ’ स्टोर का उद्घाटन कहां किया?
(a) नई दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021 की थीम क्या थी?
(a) सतत पर्वत पर्यटन
(b) अरबों आबादी के लिए पर्वत-टिकाऊ आजीविका
(c) पर्वत-जीवन का टिकाऊ स्रोत
(d) पर्वतों को जलवायु परिवर्तन से बचाएं

प्रश्नः पिनाका-ईआर मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का दिसंबर 2021 में कहां सफल परीक्षण किया गया?
(a) बालासोर, ओडिशा
(b) पोखरण, राजस्थान
(c) पुणे, महाराष्ट्र
(d) श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश

प्रश्नः सार्क चार्टर दिवस 2021 कब मनाया गया?
(a) 3 दिसंबर
(b) 27 नवंबर
(c) 8 दिसंबर
(d) 30 नवंबर

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने 12 दिसंबर, 2021 को नुपी लाल दिवस मनाया?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम
उत्तर (a)
मणिपुर ने 12 दिसंबर को नुपी लाल दिवस (Nupee Lal Day), 2021 को राज्य की बहादुर महिलाओं को याद करते हुए मनाया, जिन्होंने 1939 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों के एकाधिकार व्यापार हितों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।  

प्रश्नः ‘संत’ ( SANT) मिसाइल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 10 किलोमीटर तक की सीमा में लक्ष्य को बेअसर कर सकता है।
2. दिसंबर 2021 में पोखरण रेंज से इसका उड़ान परीक्षण किया गया ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस सरकार ने तब्लीगी जमात को आतंकवाद का स्रोत बताते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) इंडोनेशिया
(c) पाकिस्तान
(d) सऊदी अरब

प्रश्नः अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने किस देश की रैपिड एक्शन बटालियन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका

आज के प्रश्नों (13 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

12 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ‘कॉन्वोक 2021-22’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नीति आयोग द्वारा भारती फाउंडेशन के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया ।
2. इसका उद्देश्य शिक्षा प्रदान करने में चुनौतियों का समाधान करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः रॉयल गोल्ड मेडल, 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) चित्रा विश्वनाथ
(b) हफीज कांट्रेक्टर
(c) बृंदा सोमाया
(d) बालकृष्ण दोषी

प्रश्नः किस संगठन ने जमीनी स्तर के कारीगरों के लिए ‘आत्मनिर्भर हस्तशिल्पकार योजना ‘ शुरू की है?
(a) नीति आयोग
(b) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
(c) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त और विकास निगम
(d) उत्तर पूर्वी विकास वित्त निगम लिमिटेड

प्रश्नः युवा गणितज्ञों के लिए 2021 के रामानुजन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) सुहाना मिश्रा
(b) नीना गुप्ता
(c) अदिति यादव
(d) सुमन मेहरोत्रा

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस संगठन को पर्यवेक्षक का दर्जा प्रदान किया है?
(a) नीति आयोग
(b) सीएसआईआर
(c) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन
(d) सूचना संलयन केंद्र – हिंद महासागर क्षेत्र

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के परिवहन विभाग ने कुछ महिलाओं की शिकायत के बाद दोपहिया वाहनों के लिए  नंबर प्लेट “एस ईएक्स” (S EX) अक्षरों वाली वाहन पंजीकरण संख्या श्रृंखला को समाप्त कर दिया है?
(a) दिल्ली परिवहन विभाग
(b) पंजाब परिवहन विभाग
(c) महाराष्ट्र परिवहन विभाग
(d) पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग

प्रश्नः दिसंबर में आयोजित 16वीं UIC विश्व सुरक्षा कांग्रेस 2021 का संबंध किससे था?
(a) दूरसंचार सुरक्षा
(b) रेलवे सुरक्षा
(c) हवाई यात्रा सुरक्षा
(d) समुद्री सुरक्षा

प्रश्नः किसने अपना संस्मरण “जस्टिस फॉर द जज” शीर्षक से लिखा है?
(a) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(b) न्यायमूर्ति एसए बोबडे
(c) न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा
(d) न्यायमूर्ति एचएल दात्तू

आज के प्रश्नों (12 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

10-11 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः IXPE  मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (इंडियन एक्सप्रेस)
1. यह नासा और  इतालवी अंतरिक्ष एजेंसी का संयुक्त प्रयास है।
2. मिशन का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और समुद्र के स्तर में वृद्धि पर इसके प्रभाव का अध्ययन करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश में 2008 के बाद जन्म लेने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में सिगरेट या तंबाकू उत्पाद नहीं खरीद पाएगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) स्वीडन
(c) आयरलैंड
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्नः चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर कहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया?
(a) कडप्पा घाट
(b) कुन्नूर घाट
(c) कोटागिरी घाट
(d) गुडलुर घाट

प्रश्नः चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का क्या नाम था, जो नीलगिरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया?
(a) एमआई-17V5
(b) 777-300ER
(c) एएच-64ई
(d) सीएच-47F

प्रश्नः दिसंबर 2021 में किस पेमेंट्स बैंक को आरबीआई से दूसरी अनुसूची के बैंक का दर्जा प्राप्त हुआ?
(a) एयरटेल पेमेंट बैंक,
(b) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(c) पेटीएम पेमेंट बैंक
(d) एनएसडीएल भुगतान बैंक

प्रश्नः भारत, चीन को किस वस्तु का शुद्ध निर्यातक बन गया है?
(a) ऑटोमोबाइल उपकरण
(b) दूरसंचार उपकरण
(c) उर्वरक
(d) स्टील

प्रश्नः राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2021 कब आयोजित किया गया?
(a) 2-8 दिसंबर
(b) 4-10 दिसंबर
(c) 6-12 दिसंबर
(d) 8-14 दिसंबर

प्रश्नः झिल्ली दलबेहरा ने किस खेल में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता?
(a) मुक्केबाजी
(b) कुश्ती
(c) भारोत्तोलन
(d) शूटिंग

प्रश्नः भारतीय मूल के उस चिकित्सक का क्या नाम है, जिन्हें नासा ने भविष्य के मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है?
(a) अनिल मेनन
(b) सतीश कार्तिकेय
(c) सौरभ काक
(d) नीतीश राजन

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः प्रथम  ‘समिट फॉर डेमोक्रेसी’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की।
2. भारत का प्रतिनिधित्व प्रधान मंत्री द्वारा किया गया ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः ‘यंग जियोस्पेटियल साइंटिस्ट’ पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
(a) रोपेश गोयल
(b) शिवम अग्रवाल
(c) शुभम मिश्रा
(d) अमोल राजन

प्रश्नः बोएसेनबर्गिया रूब्रोल्यूटिया (Boesenbergia rubrolutea), जो अब जंगली में विलुप्त हो चुका है, किससे संबंधित है?
(a) लहसुन परिवार
(b) अदरक परिवार
(c) आर्किड परिवार
(d) सूरजमुखी परिवार

आज के प्रश्नों (10-11 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

9 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ज्ञानपीठ पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कोंकणी उपन्यासकार दामोदर मौजो को 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया है ।
2. असमिया कवि नीलमणि फूकन जूनियर को 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया है ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य ने काजुवेली वेटलैंड को अपना 16वां पक्षी अभयारण्य घोषित किया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः किस अंतरिक्ष एजेंसी ने अपना पहला लेजर संचार प्रणाली LCRD लॉन्च किया है?
(a) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(b) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी
(c) नासा
(d) इसरो

प्रश्नः फोर्ब्स 2021 की  विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में कौन शामिल नहीं है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) रोशिनी नादर
(c) फाल्गुनी नायर
(d) मल्लिका श्रीनिवासन

प्रश्नः भारत ने 15 वर्षों में पहली बार लीग ऑफ अरब स्टेट्स को खाद्य निर्यात में किस देश को पीछे छोड़ दिया है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः कौन सा देश साढे चार दिनों का कार्य सप्ताह की घोषणा करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
(a) जापान
(b) स्वीडन
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्नः किस संगठन ने आई-स्प्रिंट’21 के तहत “स्प्रिंट04: मार्केट-टेक” हैकथॉन लॉन्च किया है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(d) आईएफएससीए

प्रश्नः केन-बेतवा लिंक परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.  इस परियोजना के तहत बेतवा नदी का पानी केन नदी नदी में भेजा जायेगा।
2. इस परियोजना में दौधन बांध का निर्माण शामिल है।
3. इस परियोजना से केवल मध्य प्रदेश के जिलों को लाभ होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सर्वाधिक पत्रकारों को बंदी बनाने वाला देश  कौन-सा है?
(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) चीन
(d) रूस

प्रश्नः जर्मनी के नए चांसलर के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) ओलाफ शोल्ज
(b) वोल्फगैंग श्मिट
(c) रॉबर्ट हैबेक
(d) मार्टिन शूल्ज़ो

आज के प्रश्नों (9 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

8 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ‘विश्व असमानता रिपोर्ट 2022’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में सर्वाधिक 1% के धनी लोगों के पास कुल राष्ट्रीय आय का 42% है।
2. भारतीय वयस्क आबादी की औसत राष्ट्रीय आय 2,04,200 रुपये है।
3. विश्व आर्थिक मंच द्वारा यह रिपोर्ट जारी की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (आइडिया) के सलाहकार बोर्ड में कौन शामिल हुआ है?
(a) श्री सुनील अरोड़ा
(b) श्री सुशील चंद्र
(c) श्री एच.एस. ब्रह्मा
(d) श्री अशोक लवासा

 प्रश्नः “शी इज ए चेंजमेकर” कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कार्यक्रम नीति आयोग द्वारा शुरू किया गया है।
2. इसका उद्देश्य जमीनी स्तर की महिला राजनीतिक नेताओं के नेतृत्व कौशल में सुधार करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (आइडिया) के सलाहकार बोर्ड में कौन शामिल हुआ है?
(a) श्री सुनील अरोड़ा
(b) श्री सुशील चंद्र
(c) श्री एच.एस. ब्रह्मा
(d) श्री अशोक लवासा

प्रश्नः ‘विश्व असमानता रिपोर्ट 2022’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में सर्वाधिक 1% के धनी लोगों के पास कुल राष्ट्रीय आय का 42% है।
2. भारतीय वयस्क आबादी की औसत राष्ट्रीय आय 2,04,200 रुपये है।
3. विश्व आर्थिक मंच द्वारा यह रिपोर्ट जारी की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः फिजेला एक्यूटा (Physella acuta), जो हाल ही में केरल में पाया गया, किसकी आक्रामक प्रजाति है?
(a) केकड़ा
(b) मेंढक
(c) घोंघा
(d) पौधा

प्रश्नः कोन्याक जनजातियों के साथ सहानुभूति व्यक्त करने के लिए किस राज्य में वार्षिक हॉर्नबिल महोत्सव 2021 को रद्द कर दिया गया?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः शारदा मेनन, जिनका हाल में देहांत हो गया, थीं:
(a) इसरो में शामिल होने वाली भारत की पहली महिला वैज्ञानिक।
(b) स्वयं सहायता समूह स्थापित करने वाली भारत की पहली महिला।
(c) भारत की पहली महिला आहार विशेषज्ञ
(d) भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः पैनेक्स-21 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास था।
2. इसमें शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों  ने  भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः किस देश ने चक्रवात ‘जवाद’ का नाम रखा था?
(a) सऊदी अरब
(b) पाकिस्तान
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) बांग्लादेश

प्रश्नः ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किस संगठन के समर्थ कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) उत्पादकों को सशक्त बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) अमेज़ॅन
(b) फ्लिपकार्ट
(c) इंडियामार्ट
(d) स्नैपडील

प्रश्नः किस संगठन ने ‘वेस्ट-वाइज सिटीज: बेस्ट प्रैक्टिसेज इन म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
(a) भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान
(b) सीएसआईआर
(c) नीति आयोग
(d) विश्व बैंक

आज के प्रश्नों (8 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

7 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः श्रेष्ठ योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति के छात्रों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान और समग्र विकास करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘संध्याक’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारतीय नौसेना के लिए बनाई जा रही चार सर्वेक्षण पोत परियोजना में से पहली है।
2. इसे दिसंबर 2021 में चेन्नई में लॉन्च किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भुवनेश्वर में आयोजित पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2021 किस देश ने जीता है?
(a) जर्मनी
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) अर्जेंटीना
(d) फ्रांस

प्रश्नः किस देश के माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में दिसंबर 2021 में विस्फोट हुआ ?
(a) जापान
(b) मंगोलिया
(c) केन्या
(d) इंडोनेशिया

प्रश्नः भारत ने दिसंबर 2021 में किस देश के साथ अपना पहला  2 प्लस  2 संवाद आयोजित किया?
(a) फ्रांस
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) रूस
(d) जापान

प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ छह लाख  AK-203 असॉल्ट राइफल्स खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) रूस
(b) इज़राइल
(c) फ्रांस
(d) यूएसए

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः एकुवेरिन अभ्यास का 11वां संस्करण किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और इंडोनेशिया
(b) भारत और थाईलैंड
(c) भारत और जापान
(d) भारत और मालदीव

प्रश्नः किस स्क्वाड्रन को प्रेसिडेंट स्टैण्डर्ड पुरस्कार 2021 प्राप्त हुआ है?
(a) INAS 310 ब्लैक पैंथर्स स्क्वाड्रन
(b) 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन
(c) INAS 313 सी सी सी ईगल स्क्वाड्रन
(d) INAS 318 हॉक्स स्क्वाड्रन

प्रश्नः डेविस कप फाइनल्स 2021 का खिताब किस देश ने जीता?
(a) क्रोएशिया
(b) सर्बिया
(c) रूस
(d) फ्रांस

प्रश्नः प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वैरायटीज एंड फार्मर्स राइट्स अथॉरिटी (PPV&FRA) ने एफएल-2027 किस्म को दिए गए पेटेंट अधिकारों को रद्द कर दिया है। FL-2027 किसकी एक प्रजाति है?
(a)टमाटर
(b) प्याज
(c) आलू
(d) ऑरेंज

प्रश्नः किस राज्य ने ‘हमर अपना बजट’ वेबसाइट लॉन्च किया है?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) दिल्ली

आज के प्रश्नों (7 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

5-6 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः ‘मैत्री दिवस’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 4 दिसंबर को मनाया जाता है।
2. ‘भारत द्वारा बांग्लादेश को मान्यता देने के उपलक्ष्य में ‘मैत्री दिवस’ मनाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः दिसंबर 2021 में राष्ट्रपति द्वारा किस संसदीय समिति के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया गया?
(a) प्राक्कलन समिति
(b) लोक लेखा समिति
(c) सार्वजनिक उपक्रम समिति
(d) विशेषाधिकार समिति

प्रश्नः श्री के. रोसैया, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) ओडिशा

प्रश्नः 5वां हिंद महासागर सम्मेलन दिसंबर 2021 में कहां आयोजित किया गया था?
(a) नई दिल्ली
(b) अबू धाबी
(c) कोलंबो
(d) रियाद

प्रश्नः दिसंबर 2021 में ‘शी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ कहां आयोजित हुआ?
(a) गोवा
(b) पुणे
(c) चेन्नई
(d) तिरुवनंतपुरम

प्रश्नः RE-HAB परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
2. इसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः असम बैभव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) अजीम प्रेमजी
(c) रतन टाटा
(d) गौतम अदानी

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस गणितज्ञ ने अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी (एएमएस) का प्रथम सिप्रियन फोयस पुरस्कार (Ciprian Foias Prize)  जीता है?
(a) मंजुल भार्गव
(b) राजेंद्र भाटिया
(c) यू. के. आनंदवर्धन
(d) निखिल श्रीवास्तव

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) किससे संबंधित है?
(a) गुणसूत्र का विचलन
(b) आनुवंशिक विकार
(c) रक्त का थक्का जमना  
(d) दृश्य हानि

प्रश्नः हॉलमार्क यूनिक इंडेंटिफिकेशन (HUID), जिसे अनिवार्य कर दिया गया है, क्या  है?
(a) छह अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड
(b) आठ अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड
(c) दस अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड
(d) बारह अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन खिलाडियों ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं?
1. एजाज पटेल
2. अनिल कुंबले
3. जिम लेकर
4. बॉब विलिस
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

प्रश्नः दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन दिसंबर 2021 में कहां किया गया?
(a) वाराणसी
(b) कोच्चि
(c) गोरखपुर
(d) नोएडा

आज के प्रश्नों (6 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

4 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः हाल में संसद द्वारा पारित बांध सुरक्षा विधेयक (2019) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विधेयक में राष्ट्रीय बांध सुरक्षा समिति (एनसीडीएस) की स्थापना का प्रस्ताव है।
2. विधेयक में राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण (एनडीएसए) स्थापित करने का प्रस्ताव है।
3. विधेयक में बांध सुरक्षा पर राज्य समितियों (एससीडीएस)  के गठन का प्रस्ताव है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार ने पाइका विद्रोह को किस कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है?
(a) एनसीईआरटी की आठवीं कक्षा इतिहास की पाठ्यपुस्तक
(b) एनसीईआरटी की सातवीं कक्षा की इतिहास की पाठ्यपुस्तक
(c) एनसीईआरटी की नौवीं कक्षा की  इतिहास पाठ्यपुस्तक
(d) एनसीईआरटी की बारहवीं कक्षा की इतिहास की पाठ्यपुस्तक

प्रश्नः असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (ART) रेगुलेशन बिल, 2020 के तहत एआरटी प्रक्रिया अपनाने की अनुमति किसे नहीं है?
(a) विदेशियों को
(b) एकल महिला (सिंगल वीमेन)
(c) एकल पुरुष (सिंगल मेन)
(d) लिव-इन पार्टनर्स

प्रश्नः कृषि मंत्रालय के अनुसार 2020-21 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि-निर्यात का हिस्सा कितना था?
(a) 1.3 प्रतिशत
(b) 1.6 प्रतिशत
(c) 2.3 प्रतिशत
(d) 2.6 प्रतिशत

प्रश्नः राज्यसभा के किस नियम के तहत विभिन्न दलों के 12 राज्यसभा सांसदों को शेष शीतकालीन सत्र 2021 के लिए निलंबित कर दिया गया?
(a) नियम 232
(b) नियम 256
(c) नियम 267
(d) नियम 304

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः ‘यूरोप में सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (OSCE)’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसकी मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक दिसंबर 2021 में स्टॉकहोम में हुई थी।
2. अमेरिका और रूस दोनों ही इस समूह के सदस्य हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग एसोसिएशंस (AFAA) का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) श्रीनिवासन स्वामी
(b) एच वसंतकुमार
(c) ए सी मुथैया
(d) वी.जी. पनीरदास

प्रश्नः गीता गोपीनाथ को किस पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) आईएमएफ के पहले उप प्रबंध निदेशक
(b) विश्व बैंक के पहले उप प्रबंध निदेशक
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष
(d) आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक

प्रश्नः समुद्र तटों को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए दिसंबर 2021 में किस संगठन ने ‘पुनीत सागर अभियान’ के तहत राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया?
(a) एनसीसी
(b) एनडीआरएफ
(c) सीआईएसएफ
(d) भारतीय तट रक्षक

आज के प्रश्नों (4 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

3 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः किन दो देशों के बीच दिसंबर 2021 में वार्षिक “कैरेट” (CARAT) समुद्री अभ्यास आयोजित हुआ था?
(a) चीन और रूस
(b) बांग्लादेश और यूएसए
(c) भारत और कंबोडिया
(d) श्रीलंका और चीन

प्रश्न: वैश्विक मीथेन संकल्प पर भारत की क्या स्थिति है?
(a) भारत ने वैश्विक मीथेन संकल्प  पर हस्ताक्षर किया है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
(b) भारत ने वैश्विक मीथेन संकल्प  पर हस्ताक्षर के साथ इसकी पुष्टि भी की है।
(c) भारत वैश्विक मीथेन संकल्प  का हस्ताक्षरकर्ता नहीं है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः डॉ एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार 2017-19 के लिए किसे चुना गया है?
(a) डॉ त्रिलोचन महापात्र
(b) वी प्रवीण राव
(c) श्री संजय गर्ग
(d) डॉ ए के मिश्रा

प्रश्नः “डेमोक्रेसी, पॉलिटिक्स एंड गवर्नेंस” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) ए सूर्य प्रकाश
(b) अमिताभ कांत
(c) शशि थरूर
(d) सुमित्रा महाजन

प्रश्नः 10वीं वार्षिक विश्व सहकारी निगरानी (डब्ल्यूसीएम) रिपोर्ट के 2021 के अनुसार, किसे  विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में नंबर एक सहकारी समिति का दर्जा दिया गया है?
(a) अमूल
(b) इफको
(c) कर्नाटक दूध संघ
(d) हॉपकॉम्स

प्रश्नः किसने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण 2021 के लिए यूनेस्को एशिया-पैसिफिक पुरस्कार जीता है?
(a) अजमेर शरीफ दरगाह समुदाय
(b) हाजी अली दरगाह समुदाय
(c) हम्पी संरक्षण समुदाय
(d) निजामुद्दीन बस्ती समुदाय

प्रश्नः नवंबर 2021 तक, भारत की कुल स्थापित विद्युत क्षमता में कुल गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित स्थापित ऊर्जा क्षमता का कितना योगदान था?
(a) 30.2 प्रतिशत
(a) 24.6 प्रतिशत
(b) 40.1 प्रतिशत
(d) 50.6 प्रतिशत

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने एक महिला टेनिस खिलाडी के यौन शोषण के मामले में किस देश में सभी टूर्नामेंटों को स्थगित करने की घोषणा की है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) सर्बिया
(d) इटली

प्रश्नः सुजैन अर्नोल्ड किस कंपनी की पहली महिला अध्यक्षा  बनी हैं?
(a) वॉल्ट डिज्नी
(b) नेटफ्लिक्स
(c) फॉक्स कॉर्प
(d) टेस्ला

प्रश्नः वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 2021 में किस शहर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(a) ज्यूरिख
(b) हांगकांग
(c) न्यूयॉर्क
(d) तेल अवीव

प्रश्नः वर्ल्ड एथलेटिक्स (डब्ल्यूए) द्वारा ‘वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) पीवी सिंधु
(b) मैरी कोम
(c) चानू सैखोम मीराबाई
(d) अंजू बॉबी जॉर्ज  

आज के प्रश्नों (3 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

2 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोग्राम के पहले संस्करण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः  
1. इसे इज़राइल वाटर पार्टनरशिप के सहयोग से लॉन्च किया गया है।
2. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत शुरू किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत किन दो अन्य देशों के साथ जी20 ‘ट्रोइका’ में शामिल हुआ है?
(a) यूके और यूएसए
(b) फ्रांस और इटली
(c) इटली और इंडोनेशिया
(d) ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः नवंबर-दिसंबर 2021 में किस सीमा से पश्चिम एशिया के हजारों शरणार्थी यूरोपीय संघ (ईयू) में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे?
(a) इटली-फ्रांस
(b) रोमानिया-बुल्गारिया
(c) बेलारूस-यूक्रेन
(d) बेलारूस-पोलैंड

प्रश्नः किस संगठन ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का मुकाबला करने के लिए “ग्लोबल गेटवे” इन्फ्रा फंड लॉन्च किया है?
(a) जी20
(b) आसियान
(c) यूरोपीय आयोग
(d) जी -7

प्रश्नः खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने जम्मू-कश्मीर के बाहर पहली बार पश्मीना बुनाई के विरासत शिल्प को कहां शुरू किया है?
(a) अहमदाबाद
(b) वाराणसी
(c) बेंगलुरु
(d) जयपुर

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः चिकित्सा उपकरण श्रेणी में स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021 का विजेता किसे चुना गया है?
(a) सास्कन मेडिटेक
(b) आर्टेलस
(c) इम्पैक्ट गुरु
(d) मेडिकल इनसेऊर

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने महिलाओं को नियमित या वर्क फ्रॉम होम रोजगार प्रदान करने के लिए “बैक टू वर्क” नामक योजना शुरू की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) राजस्थान

प्रश्न: अहरबल महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) त्रिपुरा
(b) ओडिशा
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) मिजोरम

प्रश्नः एडमिरल आर. हरि कुमार ने निम्नलिखित के रूप में कार्यभार संभाला:
(a) नौसेना स्टाफ के 23वें प्रमुख
(b) नौसेना स्टाफ के 25वें प्रमुख
(c) नौसेना स्टाफ के 27वें प्रमुख
(d) नौसेना स्टाफ के 30 वें प्रमुख

प्रश्नः ‘सिरिवेनेला’ सीताराम शास्त्री, जिनका हाल में निधन हो गया, थे:
(a) एक प्रसिद्ध तेलुगु गीतकार
(b) एक प्रसिद्ध तमिल गीतकार
(c) एक प्रसिद्ध कन्नड़ गीतकार
(d) एक प्रसिद्ध मलयालम गीतकार

आज के प्रश्नों (2 DECEMBER 2021) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

1 DECEMBER 2021 (WhatsApp 7428811251 to Subscribe Ans and Explanation)

प्रश्नः राष्ट्रीय स्वास्थ्य अकाउंट के आंकड़ों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 2017-18 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के हिस्से के रूप में कुल स्वास्थ्य व्यय का हिस्सा 3.8 प्रतिशत था।
2. कुल स्वास्थ्य व्यय के हिस्से के रूप में, 2017-18 में आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (OOPE) 48.8% था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नवंबर 2021 में अफ्रीकी मंत्रियों द्वारा अंगीकृत नैरोबी घोषणा का उद्देश्य है:
(a) आपदा जोखिम में कमी
(b) शून्य भूखमरी
(c) जल संरक्षण
(d) अक्षय ऊर्जा को अपनाना

प्रश्नः  पृथ्वी पर किसकी प्रचुरता का पता लगाने के लिए “गालाह सर्वेक्षण” (GALAH survey)  का उपयोग किया गया?
(a) लिथियम
(b) गैस हाइड्रेट
(c) टीकाकरण आबादी का प्रतिशत
(d) महासागरों में डूबे जहाजों का पता लगाना

प्रश्नः 30 नवंबर 2021 को कौन सा कैरिबियाई द्वीप विश्व का सबसे नया गणराज्य बना?
(a) बहामास
(b) गुयाना
(c) सूरीनाम
(d) बारबाडोस .

प्रश्न: मरियम-वेबस्टर शब्दकोश द्वारा किस शब्द को वर्ष 2021 का ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया है?
(a) कोविड -19
(b) मास्क
(c) लॉकडाउन
(d) वैक्सीन

केवल UPSC (IAS) प्रारंभिकी + MAINS परीक्षा 2022 के लिए करेंट अफेयर्स, Environment, Economy, Terms etc GS-1 आधारित DAILY TEST QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः सार्वजनिक परिवहन में रोपवे सेवा शुरू करने वाला पहला भारतीय शहर कौन सा होगा?
(a) गुरुग्राम
(b) बेंगलुरु
(c) कोलकाता
(d) वाराणसी

प्रश्नः भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को आरक्षण प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 21

प्रश्नः किस देश में ‘क्यह्युटीसुका सचिकारम’ (Kyhytysuka sachicarum) नामक एक नया समुद्री सरीसृप खोजा गया है?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) कोलंबिया
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्नः भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सैन्य विमानों में बायो-जेट ईंधन के उत्पादन के लिए किस संस्थान की घरेलू तकनीक को औपचारिक रूप से मंजूरी दी गई है?
(a) CSIR AMPRI
(b) CSIR-CIMAP
(c) CSIR-IIP
(d) CSR-NPL

प्रश्नः बैलन डी’ओर का खिताब 2021 किसने जीता है?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
(c) रोमेलु लुकाकु
(d) लियोनेल मेस्सी

प्रश्नः किस राज्य ने पुलिस मुख्यालय में ‘कॉल योर कॉप’ मोबाइल एप लांच किया है?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम

प्रश्नः हाल में किस समिति ने ऑनलाइन विवाद समाधान (ODR) अपनाने के उपायों की सिफारिश की है?
(a) न्यायमूर्ति एके सीकरी समिति
(b) न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह
(c) न्यायमूर्ति अनिल आर दवे
(d) न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ

GS TIMES करेंट अफेयर्स क्विज (MCQs) सहित उत्तर और व्याख्या दिसंबर 2021 की सम्पूर्ण पीडीएफ के लिए यहाँ क्लिक करें

केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स GS-1 आधारित QUIZ के लिए यहां क्लिक करें।

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (DECEMBER 2021 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *