- केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती ने 27 फरवरी, 2018 को राजस्थान में करौली जिले के भीकमपुरा गांव में स्वजल पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना से पूरे वर्ष स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होने के अलावा रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
- कहां पर: सुश्री उमा भारती ने भीकमपुरा में 54.17 लाख रूपये से अधिक के बजट की स्वजल परियोजना का उद्घाटन किया। स्वजल परियोजना सतत पेयजल आपूर्ति के लिए समुदाय के स्वामित्व वाला पेयजल कार्यक्रम है। इस योजना के अंतर्गत परियोजना की लागत का 90 प्रतिशत खर्च सरकार उठाएगी और समुदाय के योगदान से शेष 10 प्रतिशत व्यय किया जाएगा। परियोजना के परिचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीणों की होगी।
- विशेषता: योजना के अनुसार गांवों में चार जलाशयों का निर्माण किया जाएगा और लगभग 300 आवासों में नल के कनैक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे।
- भीकमपुरा गांव में पेयजल की अत्यधिक कमी है और ग्रामीणों को पेयजल के लिए कम से कम तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। गर्मी के दौरान टैंकरों से जलापूर्ति की जाती है। नई परियोजना से लोगों की कठिनाई कम होगी और पूरे साल प्रत्येक व्यक्ति के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।