ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें।
30-31 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः 94वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कोडा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।
2. विल स्मिथ ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
3. ड्राइव माई कार ने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः गिल्बर्ट एफ. होंगबो को किस संगठन के 11वें महानिदेशक के रूप में चुना गया है?
(a) यूनेस्को
(b) यूनिसेफ
(c) यूएनईपी
(d) आईएलओ
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने अपने विभिन्न वाहनों के बेड़े के लिए “फ्लीट कार्ड- फ्यूल ऑन द मूव” लॉन्च किया है?
(a) एनएचएआई
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय नौसेना
(d) भारतीय सेना
प्रश्नः मार्च 2022 में किस जगह विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी पार्क का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) पूर्वी दिल्ली
(b) इंदौर
(c) कोट्टायम
(d) शिमला
प्रश्नः देश में पहली बार किस शहर में स्टील के कचरे (स्लैग) से सड़क बनायी गयी है?
(a) बोकारो
(b) भिलाई
(c) सूरत
(d) धनबाद
प्रश्नः एयर स्क्वाड्रन 316 (INAS 316) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे औपचारिक रूप से गोवा में आईएनएस हंसा में कमीशन किया गया।
2. यह लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पी-8आई का दूसरा स्क्वाड्रन है।
3. इसे “कोंडोर्स” नाम दिया गया है एक प्रकार का समुद्री सांप है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः ईशान मंथन नामक तीन दिवसीय पूर्वोत्तर उत्सव का आयोजन मार्च 2022 में कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) गुवाहाटी
(c) चेरापूंजी
(d) इंफाल
प्रश्नः किस संगठन ने एक कानूनी सहायता क्लिनिक शुरू किया है जो महिलाओं की शिकायतों के समाधान के लिए एकल खिड़की सुविधा के रूप में कार्य करेगा?
(a) नीति आयोग
(b) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(c) राष्ट्रीय महिला आयोग
(d) नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो
प्रश्नः दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव’ का उद्घाटन 30 मार्च को कहां किया गया?
(a) वारंगल
(b) पुरी
(c) बेंगलुरु
(d) पुडुचेरी
प्रश्नः स्वयंसेवी संचालित पोर्टल पहल ‘मोदी स्टोरी’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) सुमित्रा गांधी कुलकर्णी
(c) सुमित्रा महाजन
(d) अमित शाह
MARCH 2022 क्विज (300+) के उत्तर और व्याख्या की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
29 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः भारत-यूएई CEPA से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत-यूएई CEPA पर 18 फरवरी को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए।
2. यह 27 मार्च 2022 को लागू हुआ।
3. भारत-यूएई CEPA पिछले एक दशक में किसी भी देश के साथ भारत द्वारा हस्ताक्षरित पहला गहरा और पूर्ण मुक्त व्यापार समझौता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः मार्च 2022 में, भारत ने किस देश को एक तटीय रडार प्रणाली सौंपी है?
(a) श्रीलंका
(b) इंडोनेशिया
(c) मालदीव
(d) मेडागास्कर
प्रश्नः तेजस परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. तेजस प्रवासी भारतीयों को प्रशिक्षित करने के लिए एक स्किल इंडिया इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है।
2. इसे नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर द्वारा लॉन्च किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः वर्ष 2011-12 से 2020-21 तक भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था का उसके सकल घरेलू उत्पाद में औसतन कितना योगदान रहा है?
(a) 0.23%
(b) 1.32%
(c) 3.63%
(d) 0.89%
प्रश्नः मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का भारतीय सेना संस्करण संयुक्त रूप से किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) भारत और फ्रांस
(b) भारत और रूस
(c) भारत और इज़राइल
(d) भारत और यूएसए
प्रश्नः पुरुष या महिला एकल में स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट किसने जीता है?
(a) पी.वी. सिंधु
(b) एच.एस. प्रणय
(c) लक्ष्य सेन
(d) पी कश्यप
प्रश्नः चित्र भारती फिल्म महोत्सव-2022 का समापन समारोह मार्च 2022 में कहां आयोजित किया गया?
(a) गोवा
(b) नई दिल्ली
(c) भोपाल
(d) पुणे
प्रश्नः आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस जगह डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन (WHO GCTM) की स्थापना के लिए मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं:
(a) भोपाल
(b) लेह
(c) ऋषिकेश
(d) जामनगर
प्रश्नः वितरण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी FedEx के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रवि सुकुमारन
(b) नीलेश कांत
(c) राज सुब्रमण्यम
(d) अरविंद नारायण
MARCH 2022 क्विज (300+) के उत्तर और व्याख्या की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
28 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः एस. फांगनोन कोन्याक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. वह नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला हैं।
2. वह नागालैंड से पहली महिला सांसद हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस देश में वैज्ञानिकों ने पहली बार मानव रक्त के नमूनों में माइक्रोप्लास्टिक पाया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) नीदरलैंड
(c) भारत
(d) चीन
प्रश्नः स्टॉकहोम जल पुरस्कार 2022 किसने जीता है?
(a) मैट डेमन
(b) केसी एडम
(c) विल्फ्रेड ब्रुटसर्ट
(d) कौसर अलीक
प्रश्नः किस संस्थान ने LGBTQ+ समुदाय के लिए अपने परिसर के एक मंजिल को लिंग-तटस्थ स्थान के रूप में नामित किया है?
(a) नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च
(b) नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
(c) कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय
(d) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली
प्रश्नः किस देश ने वार्षिक बर्सामा शील्ड 2022 प्रशिक्षण अभ्यास की मेजबानी की?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) सिंगापुर
(c) न्यूजीलैंड
(d) मलेशिया
प्रश्नः मार्च 2022 में आयोजित ओबैदुल्ला खान हेरिटेज हॉकी कप किस टीम ने जीता है?
(a) भारतीय रेलवे
(b) सेना XI
(c) इंडियन ऑयल
(d) पंजाब पुलिस
प्रश्नः स्टीफन ई. विल्हाइट, जिनका हाल में देहांत हो गया, किसके आविष्कारक थे?
(a) इमोजी
(b) सुडोकू
(c) जीआईएफ
(d) मोबाइल ऐप
प्रश्नः अराश/डोर्रा गैस फील्ड, जो हाल ही में चर्चा में रहा, निम्नलिखित में से किन देशों के बीच एक विवादित गैस फील्ड है?
(a) कुवैत, सीरिया और तुर्की
(b) सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और इराक
(c) ईरान, कुवैत और सऊदी अरब
(d) ईरान, इराक और सऊदी अरब
प्रश्नः गवर्नर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 किसे मिला है?
(a) जेरोम पॉवेल
(b) मारियो मार्सेल
(c) शक्तिकांत दास
(d) यी गैंग
प्रश्नः स्कॉटलैंड की राष्ट्रीय अकादमी रॉयल सोसाइटी ऑफ एडिनबर्ग (आरएसई) के फेलो के रूप में किसे चुना गया है?
(a) किरण मजूमदार-शॉ
(b) डॉ कृष्णा एला
(c) डॉ साइरस एस पूनावाला
(d) बलराम भार्गव
MARCH 2022 क्विज (300+) के उत्तर और व्याख्या की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
26-27 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः विश्व के पहले वन्यजीव संरक्षण बांड (WCB) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह विश्व बैंक द्वारा जारी किया गया है।
2. यह दुनिया भर में बाघों की आबादी के संरक्षण के लिए जारी किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किस देश ने किया है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) उत्तर कोरिया
(d) दक्षिण कोरिया
प्रश्नः निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी किया गया है।
2. सूचकांक में महाराष्ट्र को पहला स्थान मिला है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः वर्ष 2022 में अर्थ आवर कब मनाया गया?
(a) मार्च के आखिरी रविवार
(b) मार्च के आखिरी सोमवार
(c) मार्च के अंतिम शनिवार
(d) मार्च के आखिरी शुक्रवार
प्रश्नः भारत सरकार ने प्रत्येक वर्ष किस दिन राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस मनाने की घोषणा की है?
(a) 27 मार्च
(b) 5 अगस्त
(c) 5 अक्टूबर
(d) 27 जुलाई
प्रश्नः फीफा विश्व कप से प्रायोजक के रूप में जुड़ने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बन गई है?
(a) टाटा समूह
(b) बायजू
(c) विप्रो
(d) अदानी एंटरप्राइजेज
प्रश्नः भारत भाग्य विधाता महोत्सव 2022 कहां आयोजित किया गया?
(a) कोणार्क मंदिर में
(b) काशी विश्वनाथ मंदिर में
(c) लाल किले में
(d) रामेश्वरम में
प्रश्नः उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में बनी नई सरकार के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ली।
(b) योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं जो पांच साल का पूरा कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में वापस आए हैं।
(c) योगी आदित्यनाथ कैबिनेट 2.0 में सात महिलाओं ने मंत्री के रूप में शपथ लीं.
(d) उत्तर प्रदेश की नई कैबिनेट में दानिश आजाद अंसारी अकेला मुस्लिम चेहरा हैं।
प्रश्नः दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, दिल्ली की प्रति व्यक्ति किन दो राज्यों के तीसरे स्थान पर है?
(a) चंडीगढ़ और गोवा
(b) गुजरात और सिक्किम
(c) गोवा और सिक्किम
(d) गुजरात और चंडीगढ़
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस प्रतिष्ठान को मार्च 2022 में प्रेसिडेंट्स कलर मिला है?
(a) आईएनएस शिवाजी
(b) आईएनएस गरुड़
(c) आईएनएस तानाजी
(d) आईएनएस वलसुरा
प्रश्नः निम्नलिखित में से किन राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों ने संयुक्त पारस्परिक साझा परिवहन समझौते (CRCTA) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और त्रिपुरा
(c) दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल
प्रश्नः एक अपतटीय सुरक्षा अभ्यास, ‘प्रस्थान’ मार्च 2022 में कहां आयोजित किया गया ?
(a) चेन्नई
(b) गोवा
(c) मुंबई
(d) विशाखापत्तनम
प्रश्नः भारत सरकार के हाल के आंकड़ों के अनुसार देश में चिकित्सक-जनसंख्या अनुपात कितना है?
(a) 1: 534
(b) 1: 834
(c) 1: 1034
(d) 1: 1234
प्रश्नः फ्रंटियर 2022 रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किया गया है।
2. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद विश्व का दूसरा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः खुरदुरे दांतों वाली डॉल्फ़िन (स्टेनो ब्रेडेनेंसिस) के पहली बार जीवित देखे जाने की सूचना निम्न में से किस भारतीय जल क्षेत्र में मिली है?(Current Environment)
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) लक्षद्वीप
(c) कच्छ का रण
(d) पाक की खाड़ी
प्रश्नः माउंटेन टेरेन बाइकिंग और साइकिल मोटोक्रॉस में एथलीटों को प्रशिक्षित करने वाला भारत का पहला साई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) लेह
(b) देहरादून
(c) ऋषिकेश
(d) शिमला
प्रश्नः टीबी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इंडिया टीबी रिपोर्ट 2022 के अनुसार, टीबी रोगियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 2021 में 19% की कमी देखी गई।
2. टीबी निगरानी के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम के गठन के लिए “डेयर टू इरेड टीबी” कार्यक्रम शुरू किया गया है।
3. “स्टेप अप टू एंड टीबी” का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
MARCH 2022 क्विज (300+) के उत्तर और व्याख्या की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
25 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः एबेल पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2022 के लिए एबेल पुरस्कार अमेरिकी गणितज्ञ डेनिस पार्नेल सुलिवन को दिया गया है।
2. एबेल पुरस्कार राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) किस शहर में स्थापित किया गया है?
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) नोएडा
प्रश्नः पेसर (PACER) योजना, जिसे 2021-2026 के दौरान जारी रखने की मंजूरी दी गई है, किससे संबंधित है?
(a) देशी पौधों की प्रजातियों का संरक्षण
(b) ध्रुवीय अनुसंधान
(c) सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान
(d) प्रदूषण नियंत्रण
प्रश्नः टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी, जिन्होंने 25 वर्ष की आयु में संन्यास की घोषणा की, किस देश की निवासी हैं?
(a) यूएसए
(b) स्वीडन
(c) स्पेन
(d) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्नः किस उद्देश्य से भारत की राष्ट्रीय राजधानी में टैक्टिकल अर्बेनिज्म ट्रायल्स शुरू किए गए?
(a) सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए
(b) शहरी वानिकी को बढ़ावा देने के लिए
(c) सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए
(d) सामुदायिक सहयोग में सुधार करने के लिए
प्रश्नः वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत ने किस निर्यात लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास बनाया?
(a) 300 अरब डॉलर
(b) 400 अरब डॉलर
(c) 500 अरब डॉलर
(d) 600 अरब डॉलर
प्रश्नः सत्य का अधिकार के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 24 मार्च को मनाया जाता है।
2. इस दिवस के अवसर पर मोनसिग्नोर ऑस्कर अर्नुल्फो रोमेरो को श्रद्धांजलि दी जाती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः नागरिक उड्डयन पर एशिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम “विंग्स इंडिया 2022” का आयोजन कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) भोपाल
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग कार्यक्रम (POC) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) जापान
(c) इज़राइल
(d) ओमान
प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश
आज के प्रश्नों (25 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
24 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः दस्तलीक अभ्यास 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत और उज्बेकिस्तान के बीच एक अभ्यास था।
2. यह रानीखेत में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल में शुरू किए गए सुजलाम 2.0 अभियान का क्या उद्देश्य है?
(a) ब्लैकवाटर प्रबंधन
(b) वर्षा जल प्रबंधन
(c) ग्रेवाटर प्रबंधन
(d) भूजल प्रबंधन
प्रश्नः विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे IQAir द्वारा जारी किया गया था, जो स्विट्जरलैंड स्थित समूह है।
2. इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 भारत में स्थित है।
3. इस रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 3 दोनों
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः उत्तराखंड के नए राजनीतिक घटनाक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
2. राज्य के 22 साल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापस आई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) लाल किला दिल्ली
(b) इंडिया गेट दिल्ली
(c) विक्टोरिया मेमोरियल हॉल
(d) असम राज्य संग्रहालय
प्रश्नः आदि बाजार शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किस संगठन द्वारा किया जाता है?
(a) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
(b) ट्राइफेड
(c) नीति आयोग
(d) नेफेड
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे मरीन इंजीनियरिंग (एमई) के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र (CoE) के रूप में मान्यता दी गई है?
(a) आईएनएस शिवाजी
(b) आईएनएस चिल्का
(c) आईएनएस हंसा
(d) आईएनएस डेगा
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने हाल में वूमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (डब्ल्यूटीआई) पुरस्कारों के पांचवें संस्करण का आयोजन किया था?
(a) राष्ट्रीय महिला आयोग
(b) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(c) UN वुमेन
(d) नीति आयोग
प्रश्नः मेडेलीन अलब्राइट, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थीं?
(a) अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश।
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति।
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री
(d) यूएस फेडरल रिजर्व की पहली महिला अध्यक्ष
प्रश्नः अखिल भारतीय डिजिटल राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
(a) संचार लेखा महानियंत्रक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण
(d) राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण
आज के प्रश्नों (24 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
23 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.संयुक्त राष्ट्र विश्व जल विकास रिपोर्ट 2022 यूएन-वाटर की ओर से यूएनईपी द्वारा प्रकाशित की गई थी।
2. विश्व जल दिवस 2022 “भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना” थीम के साथ 22 मार्च को मनाया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य के वाद्य यंत्र नरसिंगपेट्टई नागस्वरम को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
प्रश्नः मार्च 2022 में किस संस्थान में नया जल प्रबंधन एवं नीति केंद्र-एक्वामैप का उद्घाटन किया गया?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी रुड़की
(c) आईआईटी पलक्कड
(d) आईआईटी बॉम्बे
प्रश्नः व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने किस देश से सैकरीन के आयात पर काउंटरवेलिंग शुल्क लगाया है?
(a) ईरान
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) चीन
प्रश्नः मार्च 2022 में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने कोल्ड रिस्पांस 2022 अभ्यास का आयोजन किया?
(a) क्वाड
(b) ब्रिक्स
(c) एससीओ
(d) नाटो
प्रश्नः हाल में आयोजित कार्यक्रम ‘अक्षा’- लेसन्स फ्रॉम इंडिया’ किस विषय पर आधारित था?
(a) भारत में स्टार्टअप
(b) कोविड -19 प्रबंधन
(c) जल पहुंच
(d) स्वच्छ भारत और स्वच्छता
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने प्रभावी बहुपक्षवाद पर नए उच्च स्तरीय सलाहकार बोर्ड में किसे नियुक्त किया है?
(a) कौशिक बसु
(b) प्रकाश लौंगानी
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) जयती घोष
प्रश्नः ‘द रिस्ट एश्योर्ड’ किसकी आत्मकथा है?
(a) मोहम्मद अजहरुद्दीन
(b) अनिल कुंबले
(c) जी विश्वनाथ
(d) कृष्णमाचारी श्रीकांत
प्रश्नः ऑस्ट्रेलिया ने किस जगह क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पॉलिसी के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) हैदराबाद
(b) बैंगलोर
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
प्रश्नः किस देश ने मार्च 2022 में शिव भैरव, बाल संत संबंदर और शिव और पार्वती की एक पेंटिंग सहित सदियों पुरानी चुराई गई 29 कलाकृतियां भारत को लौटाई हैं?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) कनाडा
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्नः देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण प्राप्त करने वाले पहले पैरा-एथलीट कौन हैं?
(a) अवनि लेखरा
(b) वंदना कटारिया
(c) देवेंद्र झाझरिया
(d) मरियप्पन थंगावेलु
आज के प्रश्नों (23 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
22 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः पहली बार भारत के संविधान का ओल चिकी लिपि में अनुवाद किया गया है। ओल चिकी किस भाषा की लिपि है?
(a) डोगरी भाषा की लिपि
(b) बोडो भाषा की लिपि
(c) संथाली भाषा की लिपि
(d) मैथिली भाषा की लिपि
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः लामितिये– 2022 (LAMITIYE-2022) अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत और मलेशिया के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास था।
2. यह पोखरण रेंज में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. NMDC एक साल में 40 मिलियन टन (एमटी) लौह अयस्क उत्पादन को पार करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है।
2. NMDC ने मार्च में आईआईटी खड़गपुर के साथ ड्रोन आधारित खनिज अन्वेषण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः किस देश ने ‘बाली अंतरिम पीस क्लॉज़’ का दुरुपयोग करते हुए भारत द्वारा चावल निर्यात पर सवाल उठाया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) यूएसए
प्रश्नः रेड रोट रोग के कारण किस फसल की Co-0238 किस्म को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जा रहा है?
(a) गन्ना
(b) गेहूं
(c) अमरूद
(d) सरसों
प्रश्नः नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने मार्च 2022 में मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली:
(a) दूसरे कार्यकाल के लिए
(b) तीसरे कार्यकाल के लिए
(c) चौथे कार्यकाल के लिए
(d) पहला कार्यकाल के लिए
प्रश्नः किस देश में बख्तरबंद डायनासोर की नई प्रजाति “युक्सिसॉरस कोपचिक्की” के जीवाश्म खोजे गए हैं?
(a) वियतनाम
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान
(d) चीन
प्रश्नः विश्व जल दिवस 2022 के अवसर पर किस राज्य में “जल संरक्षण संदेश यात्रा” के तहत 44 नदियों का पानी मिट्टी के बर्तनों में एकत्र किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तेलंगाना
प्रश्नः मार्च 2022 में किस शहर में “वैश्वीकरण के युग में विवाचन” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनआयोजित किया गया?
(a) पेरिस
(b) दुबई
(c) सिंगापुर
(d) नई दिल्ली
प्रश्नः मार्च 2022 में किस संस्थान में एंथ्रेक्स के संक्रमण से तीन हिरणों की मौत हो गई?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी रुड़की
(d) आईआईटी मद्रास
आज के प्रश्नों (22 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
20-21 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः किंजल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है।
2. यह 2,000 किमी तक के लक्ष्य को मार सकती है और 6,000 किमी / घंटा से भी तेज उड़ान भर सकती है।
3. इसका इस्तेमाल सबसे पहले रूस ने यूक्रेन युद्ध में किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः वर्ष 2022 के प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वास्तुविद् डाइबेडो फ्रांसिस केरे ने 2022 का प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार जीता है
2. वर्ष 2022 के प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार के विजेता का जन्म बुर्किना फासो में हुआ था।
3. पहली बार किसी अफ्रीकी नागरिक ने प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार जीता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः उस भारतीय न्यायाधीश का क्या नाम है, जिन्होंने ‘इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस’ (आईसीजे) के उस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जिसमें रूस को यूक्रेन में अपने ‘सैन्य अभियानों’ को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया था?
(a) न्यायमूर्ति दीपक वर्मा
(b) न्यायमूर्ति एचएल गोखले
(c) न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक
(d) न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी
प्रश्नः 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह टोक्यो में आयोजित किया गया।
2. भारत और जापान ने अगले पांच वर्षों में पांच ट्रिलियन येन का निवेश लक्ष्य निर्धारित किया है।
3. दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः किस कीटनाशक के कारण असम के कामरूप जिले में कम से कम 100 हिमालयी ग्रिफॉन गिद्धों की मौत हो गयी?
(a) बिफेंथ्रिन
(b) कार्बोफुरान
(c) क्लोरपाइरीफोस
(d) फिप्रोनिल
प्रश्नः किसने लक्ष्य सेन को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीता?
(a) केंटो मोमोटा
(b) विक्टर एक्सेलसेन
(c) एंडर्स एंटोनसेन
(d) चेन लोंग
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सप्ताह मनाया गया:
(a) 6 से 12 मार्च तक
(b) 10 से 16 मार्च तक
(c) 14 से 20 मार्च तक
(d) 20 से 26 मार्च तक
प्रश्नः वर्ष 2022 के स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में ‘स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (पुरुष)’ का पुरस्कार किसने जीता?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) नीरज चोपड़ा
(d) लक्ष्य सेन
प्रश्नः पार-तापी-नर्मदा नदी-जोड़ परियोजना में पश्चिमी घाट के अधिशेष क्षेत्रों से नदी के पानी को किस क्षेत्र में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है?
(a) मराठवाड़ा
(b) विदर्भ
(c) सौराष्ट्र
(d) मराठवाड़ा, विदर्भ और सौराष्ट्र
प्रश्नः हाल में मीडिया में चर्चा में रही MANPADS के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) ये लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल हैं।
(b) ये संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों द्वारा विकसित किए गए हैं।
(c) इनका उपयोग वायुयान और ड्रोन को मार गिराने के लिए किया जा सकता है।
(d) ये किसी व्यक्ति के कंधे से फायर करने के लिए डिज़ाइन की गयी हैं।
प्रश्नः भारत ने 17 मार्च को किस देश को 1 अरब डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका
आज के प्रश्नों (20-21 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
19 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है।
2. भारत 136वें स्थान पर है।
3. यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस दैनिक समाचारपत्र के वर्ष भर चलने वाले शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन 18 मार्च, 2022 को किया गया?
(a) मलयालम मनोरमा
(b) मातृभूमि
(c) मध्यमा
(d) देशाभिमानी
प्रश्नः व्हाइट हाउस के नए कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक (रिस्पांस कोर्डिनेटर) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विवेक मूर्ति
(b) हितेश देसाई
(c) शुभम नारायण
(d) आशीष झा
प्रश्नः अपतटीय गश्ती पोत ICGS सक्षम को मार्च 2022 में कहां कमीशन किया गया?
(a) गोवा
(b) विशाखापत्तनम
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
प्रश्नः ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने किसके साथ “फर्स्ट बीगल सीरीज 12 ट्रेलिंग सक्शन हॉपर ड्रेजर” के निर्माण के लिए पहली मेक इन इंडिया परियोजना के लिए एक जहाज निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(b) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
(c) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(d) मझगांव डॉक लिमिटेड
प्रश्नः किस राज्य ने घोषणा की है कि भगवद गीता शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से छठी से बारहवीं कक्षा के स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
प्रश्नः किस राज्य की विधानसभा राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) कार्यक्रम को संचालित करने वाली देश की पहली विधानसभा बन गई है?
(a) केरल
(b) असम
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्नः “दिशांक” नामक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से स्मार्टफोन स्क्रीन पर एक क्लिक पर किस राज्य के मूल भूमि रिकॉर्ड उपलब्ध हैं?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक
प्रश्नः एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (ADE) में फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम (एफसीएस) इंटीग्रेशन फैसिलिटी का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) महेंद्रगिरि
(b) श्रीहरिकोटा
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
प्रश्नः इंटरनेशनल जियोलॉजिकल कांग्रेस (IGC) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 36वीं अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस (IGC) आभासी रूप में दिल्ली में आयोजित की गई थी।
2. 36वीं अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस , भारत में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस (IGC) का पहला सम्मलेन था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
आज के प्रश्नों (19 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
17-18 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः भगवंत सिंह मान के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. वह पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री हैं।
2. उन्होंने 16 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ ली थी।
3. उन्होंने अमृतसर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः डेलाइट सेविंग टाइम (DST) को स्थायी बनाने के लिए किस देश ने सनशाइन प्रोटेक्शन एक्ट पारित किया है?
(a) चीन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूएसए
(d) कनाडा
प्रश्नः किस राज्य ने अपने 2022-23 के बजट में कार्बन-न्यूट्रल खेती के तरीकों को अपनाने के लिए 6 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) हिमाचल प्रदेश
प्रश्नः विश्व की सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी-विकसित ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 16 मार्च को बेंगलुरु में लॉन्च किया गया।
2. इसे टोयोटा मिराई नाम दिया गया है।
3. हाइड्रोजन द्वारा संचालित फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) सबसे अच्छे शून्य उत्सर्जन समाधानों में से एक है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः महात्मा गांधी के नाम पर मार्च 2022 में किस देश में “हरित त्रिभुज” (ग्रीन ट्राएंगल) का उद्घाटन किया गया?
(a) मेडागास्कर
(b) मॉरीशस
(c) जिबूती
(d) सेशेल्स
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ईटस्मार्ट सिटीज चैलेंज के विजेताओं की घोषणा की है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
प्रश्नः भारत के पहले डिजिटल वॉटर डाटा बैंक ‘एक्वेरियम’ (AQVERIUM) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) कोल्लम
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
प्रश्नः किस राज्य ने देश में पहली बार फसल विविधीकरण सूचकांक(CDI) के रूप में फसल विविधीकरण पैटर्न दर्ज करना शुरू किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) पंजाब
प्रश्नः विश्व प्रसिद्ध पहलवान ‘रेजर रेमन’, जिनका हाल में निधन हो गया, का मूल नाम क्या था?
(a) कर्ट हेनिंग
(b) रैंडी सैवेज
(c) रॉक रूड
(d) स्कॉट हॉल
प्रश्नः भारतीय सेना ने दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत की स्मृति में चेयर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना कहाँ की गयी है?
(a) मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान
(b) यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया
(c) भारतीय रक्षा विश्वविद्यालय
(d) आईआईएम लखनऊ
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र ने किस दिन को “इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के रूप में घोषित किया है?
(a) 28 फरवरी
(b) 15 अप्रैल
(c) 15 मार्च
(d) 20 मई
प्रश्नः किस उच्च न्यायालय ने 15 मार्च के अपने निर्णय में स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं द्वारा हिजाब (सिर पर दुपट्टा) पहनने पर प्रतिबंध को बरकरार रखा है?
(a) केरल उच्च न्यायालय
(b) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(c) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(d) दिल्ली उच्च न्यायालय
प्रश्नः वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर (वर्चुअल SGKC) का मार्च 2022 में कहां शुभारंभ किया गया?
(a) मानेसर
(b) वेलिंगटन
(c) देहरादून
(d) बेंगलुरु
प्रश्नः भारत सरकार के अनुसार देश भर में करीब 150 ग्रेट इंडियन बस्टर्ड बचे हैं, जिनमें से करीब 128 ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किस राज्य में पाए जाते हैं?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
आज के प्रश्नों (17-18 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
16 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः वानिकी हस्तक्षेप कार्यक्रम के माध्यम से प्रमुख नदियों के कायाकल्प पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPRs) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस परियोजना का उद्देश्य वानिकी हस्तक्षेपों के माध्यम से तेरह प्रमुख नदियों का कायाकल्प करना है।
2. इस परियोजना का वित्तपोषण विशेष जल उपकर लगाकर किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः आरबीआई की मार्च 2022 की अधिसूचना के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे माइक्रोफाइनेंस ऋण कहा जाएगा?
(a) एक लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार को दिया गया गैर-जमानती (कोलैटरल-मुक्त) ऋण।
(b) 2 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार को दिया गया गैर-जमानती (कोलैटरल-मुक्त) ऋण।
(c) 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार को दिया गया गैर-जमानती (कोलैटरल-मुक्त) ऋण।
(d) 4 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार को दिया गया गैर-जमानती (कोलैटरल-मुक्त) ऋण।
प्रश्नः उपभोक्ता मामले विभाग ने “उपभोक्ता सशक्तिकरण सप्ताह” आयोजित किया:
(a) 10 से 16 मार्च 2022 तक
(b) 20 से 26 फरवरी 2022 तक
(c) 14 से 20 मार्च 2022 तक
(d) 10 से 16 फरवरी 2022 तक
प्रश्नः केंद्रीय न्यासी बोर्ड, ईपीएफ की 230वीं बैठक मार्च 2022 में कहां आयोजित हुई?
(a) गुवाहाटी
(b) अगरतला
(c) इंफाल
(d) ईटानगर
प्रश्नः भारत का इक्विटी बाजार पहली बार बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया के शीर्ष पांच क्लबों में शामिल हुआ है। मार्च 2022 में भारत की इक्विटी का बाजार पूंजीकरण क्या था?
(a) 11.52 ट्रिलियन डॉलर
(b) 6.00 ट्रिलियन डॉलर
(c) 5.55 ट्रिलियन डॉलर
(d) 3.21 ट्रिलियन डॉलर
प्रश्नः भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 31वें जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(a) प्रोफेसर एन रविशंकर
(b) प्रोफेसर बिक्रमजीत बसु
(c) प्रोफेसर करुणाकर नंदा
(d) प्रोफेसर नारायण प्रधान
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस फिल्म ने 75वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?
(a) ड्राइव माई कार
(b) एनकैंटो
(c) द पावर ऑफ द डॉग
(d) किंग रिचर्ड
प्रश्नः ब्रह्मपुत्र पर चलने वाले अब तक के सबसे लंबे जहाज का नाम क्या है?
(a) डीबी एपीजे अब्दुल कलाम
(b) डीबी कल्पना चावला
(c) एम वी राम प्रसाद बिस्मिल
(d) एम वी सुभाष चंद्र बोस
प्रश्नः किस राज्य ने प्रत्येक स्कूली छात्रा को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन प्रदान करने के लिए “बहिनी” योजना की घोषणा की है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर
प्रश्नः कपड़ा मंत्रालय ने हाल ही में टेक्निकल टेक्सटाइल्स पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया था। टेक्निकल टेक्सटाइल्स को कितने सब-सेगमेंट में बांटा गया है?
(a) 6 सब-सेगमेंट
(b) 8 सब-सेगमेंट
(c) 10 सब-सेगमेंट
(d) 12 सब-सेगमेंट
प्रश्नः एंबेसडर ऑफ पीस द्वारा भारत का पहला विश्व शांति केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) भोपाल
(b) गुरुग्राम
(c) हरिद्वार
(d) हैदराबाद
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा पंड्रेथन मंदिर कहां स्थित है?
(a) खजुराहो
(b) कुडप्पा
(c) श्री नगर
(d) कांचीपुरम
आज के प्रश्नों (16MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
15 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः ‘इंडिया वाटरपिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप चैलेंज’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे जल शक्ति मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे अमृत 2.0 मिशन के तहत लॉन्च किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर परमाणु रिएक्टर स्थल पर ‘अवे फ्रॉम रिएक्टर’ ( AFR) सुविधा के निर्माण को रोकने का आग्रह किया?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने 7,000 से अधिक चाय बागान श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “मुख्यमंत्री चा श्रमिक कल्याण प्रकल्प” नामक एक विशेष योजना की घोषणा की है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने चिकित्सा उपकरणों के लिए राष्ट्रीय नीति, 2022 के मसौदे के लिए एक दृष्टिकोण पत्र जारी किया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने “हंग्री फॉर कार्गो” मिशन शुरू किया है?
(a) भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
(b) शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
(c) भारतीय रेलवे
(d) भारतीय नौसेना
प्रश्नः 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य करने की योजना की घोषणा करने वाला दक्षिण एशिया का पहला शहर कौन सा है?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
प्रश्नः गेब्रियल बोरिक को किस देश का सबसे युवा राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) हंगरी
(b) रोमानिया
(c) सर्बिया
(d) चिली
प्रश्नः भारत के विकास में श्रम की भूमिका’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(c) श्रीमती स्मृति ईरानी
(d) श्री भूपेंद्र यादव
प्रश्नः किस क्रिकेटर ने टेस्ट मैच में कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) ऋषभ पंत
(d) श्रेयस अय्यर
प्रश्नः 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन मार्च 2022 में कहां किया गया?
(a) कुरुक्षेत्र:
(b) अहमदाबाद
(c) शिमला
(d) भोपाल
प्रश्नः किस राज्य में भारवाड़ और रबारी चरवाहे हलारी गधे का उपयोग प्रवास के दौरान सामान ढोने वाले एक जानवर के रूप में करते हैं।?
(a) गुजरात
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान
आज के प्रश्नों (15 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
14 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः भारत के द्वितीय अंतरिक्ष प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका उद्घाटन जम्मू के केंद्रीय विश्वविद्यालय में किया गया है।
2. इसका नाम अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रो. सतीश धवन के नाम पर रखा गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल में अमेरिका में खोजी गई सिलिप्सिमोपोडी बाइडेनी (Syllipsimopodi bideni) में क्या खास है?
(a) यह चार सिर वाले सांप की प्रजाति है
(b) यह 10 भुजाओं वाले ऑक्टोपस का जीवाश्म है
(c) यह 12 भुजाओं वाले स्क्विड्स का जीवाश्म है
(d) यह 14 भुजाओं वाली कटलफिश का जीवाश्म है
प्रश्नः किस संस्थान के भारतीय शोधकर्ताओं ने स्वदेश में सारस 3 रेडियो टेलिस्कोप का आविष्कार और निर्माण किया है?
(a) आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान
(c) रमन अनुसंधान संस्थान
(d) राष्ट्रीय रेडियो खगोल विज्ञान केंद्र
प्रश्नः किस देश ने 12 मार्च, 2022 को एक दिन में रिकॉर्ड 81 लोगों को आतंकवाद से संबंधित अपराधों के लिए फांसी पर चढ़ा दिया?
(a) चीन
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) सीरिया
प्रश्नः जर्मन ओपन 2022 में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
(a) के श्रीकांत
(b) समीर वर्मा
(c) पी कश्यप
(d) लक्ष्य सेन
प्रश्नः नीदरलैंड में संयुक्त राज्य अमेरिका के दूत के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) शेफाली राजदान दुग्गल
(b) स्नेहा वशिष्ठ दुग्गल
(c) प्रियंका राधाकृष्णन
(d) सीमा वर्मा
प्रश्नः सूचीबद्ध कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मामले में दक्षिण एशिया में कौन सा देश शीर्ष पर है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
प्रश्नः किस मंत्रालय ने “फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री को मजबूत करने (SPI)” की योजना के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
प्रश्नः भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय भूषण पांडे
(b) अमित खरे
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) देबाशीष पांडा
प्रश्नः कोविड-19 के लिए भारत की पहली स्वदेशी दवा का नाम क्या है?
(a) इंडोकोव -19
(b) हिनकोव -19
(c) विनकोव -19
(d) नोविकोव -19
प्रश्नः किस राज्य ने ‘राजस्व दस्तावेज आपके दरवाजे पर’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
प्रश्नः किस राज्य ने ‘रायथा शक्ति कार्यक्रम’ शुरू किया है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) तेलंगाना
प्रश्नः मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) पर नवीनतम नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) विशेष बुलेटिन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. केरल में मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) 30 है जो देश में सबसे कम है।
2. भारत का राष्ट्रीय मातृ मृत्यु अनुपात 95 है।
3. 2016-18 और 2017-19 के बीच भारत के मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) में 10 अंकों की गिरावट आई है?
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः मार्च 2022 में किस शहर में “म्यूजियम ऑफ़ द फ्यूचर” जनता के लिए खोला गया?
(a) रियाध
(b) दुबई
(c) सिंगापुर
(d) लंदन
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय विवाचन एवं मध्यस्थता केंद्र की आधारशिला मार्च 2022 में कहां रखी गई?
(a) पुणे
(b) गांधीनगर
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
आज के प्रश्नों (14 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
12-13 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः पांच राज्यों में राज्य विधानसभा चुनाव 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. राज्य विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में संपन्न हुए थे।
2. भारतीय जनता पार्टी को चार राज्यों में पूर्ण बहुमत मिला जबकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 100 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की।
3. पंजाब और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को अपनी-अपनी सीटें गंवानी पड़ीं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः साहित्य अकादमी के साहित्य महोत्सव “साहित्योत्सव” का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) नई दिल्ली
(d) वाराणसी
प्रश्नः मार्च 2022 में दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया?
(a) चुंग मोंग-कू
(b) ली जे-योंग
(c) यून सुक योल
(d) ली जे-मायंग
प्रश्नः राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय भूषण पांडे
(b) अनिल कुमार त्यागी
(c) अमित खरे
(d) प्रदीप कुमार मिश्रा
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन-सी हाल ही में शुरू की गई ‘MSME इनोवेटिव स्कीम’ की उप-योजना नहीं है?
(a) इनक्यूबेशन
(b) डिजाइन
(c) निर्यात
(d) बौद्धिक संपदा अधिकार
प्रश्नः किस राज्य के काला तालाब में फरवरी-मार्च 2022 में कम से कम 50 मगरमच्छ मृत पाए गए?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
प्रश्नः UDISE+ प्रणाली, जो हाल ही में खबरों में रही, किससे संबंधित है? (Current Policy)
(a शिक्षा
(b) व्यापार
(c) जीन संपादन
(d) वैक्सीन उत्पादन
प्रश्नः भारत का पहला मेडिकल सिटी ‘इंद्रायणी मेडिसिटी’ किस शहर में स्थापित किया जाएगा?
(a) गुरुग्राम
(b) चेन्नई
(c) पुणे
(d) कन्नूर
प्रश्नः धर्म गार्जियन अभ्यास 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत और बांग्लादेश के बीच एक अभ्यास था।
2. यह बेलगाम में आयोजित किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः किस अंतरिक्ष यान ने चन्द्रमा के बाह्यमंडल में आर्गन-40 के वितरण पर अपनी तरह की पहली खोज की है?
(a) चांग’ई 5
(b) चंद्रयान 2
(c) लाडी
(d) बेरेशीट
प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले केसर मसाले को कहाँ उगाया गया था?
(a) कांस्य युगीन इराक
(b) कांस्य युगीन ग्रीस
(c) कांस्य युगीन भारत
(d) कांस्य युगीन ईरान
प्रश्नः चार धाम परियोजना के तहत सड़कों के चौड़ीकरण की निगरानी के लिए गठित पैनल के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति आर.के. अग्रवाल
(b) न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत
(c) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
(d) न्यायमूर्ति ए के सीकरी
प्रश्नः ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस’ 2022 कब मनाया गया?
(a) 10 मार्च
(b) 6 मार्च
(c) 16 फरवरी
(d) 10 फरवरी
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय-RRU के नए परिसर भवन का कहाँ लोकार्पण किया है?
(a) नोएडा
(b) पुणे
(c) गांधीनगर
(d) गुरुग्राम
प्रश्नः किस संगठन ने “अनाजः विश्व बाजार और व्यापार” (Grain: World Markets and Trade) रिपोर्ट जारी की है?
(a) UN-FAO
(b) USDA
(c) विश्व बैंक
(d) विश्व आर्थिक मंच
प्रश्नः कैटलिन नोवाक को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) सर्बिया
(b) लातविया
(c) रोमानिया
(d) हंगरी
आज के प्रश्नों (12-13 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
11 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम (NLMC) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी होगी।
2. इसे 5000 करोड़ रुपये की शुरुआती अधिकृत शेयर पूंजी के साथ मंजूरी दी गई है।
3. NLMC के निदेशक मंडल में केवल केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस जगह डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (WHO GCTM) की स्थापना को मंजूरी दी है:
(a) हरिद्वार
(b) तिरुचिरापल्ली
(c) जामनगर
(d) चंडीगढ़
प्रश्नः भारत के सबसे बड़े तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र को मार्च 2022 में किस राज्य में चालू किया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
प्रश्नः सुषमा स्वराज के नाम पर किस राज्य ने सुषमा स्वराज पुरस्कार की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) बिहार
प्रश्नः मार्च 2022 में, तीन देशों ने लंबे समय से चले आ रहे बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल ( BBIN ) मोटर वाहन समझौते (एमवीए) को लागू करने के लिए एक सक्षम समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अंतिम रूप दिया। ये तीन देश कौन से हैं?
(a) भारत, भूटान और नेपाल
(b) भारत, बांग्लादेश और भूटान
(c) भारत, बांग्लादेश और नेपाल
(d) बांग्लादेश, भूटान और नेपाल
प्रश्नः वान-आईएफआरए (WAN-IFRA) साउथ एशियन डिजिटल मीडिया अवार्ड्स, 2021 में लगातार दूसरे वर्ष किसको “वर्ष का प्रकाशक” नामित किया गया है?
(a) टाइम्स ग्रुप
(b) इंडियन एक्सप्रेस समूह
(c) द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान टाइम्स लिमिटेड
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने मार्च 2022 में ‘इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया था?
(a) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(b) जल शक्ति मंत्रालय
(c) पर्यावरण मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
प्रश्नः इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन, ISSF वर्ल्ड कप 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पेरिस में आयोजित किया गया था।
2. भारतीय टीम पदक तालिका में शीर्ष पर रही।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) की पांचवीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तरीय बैठक मार्च 2022 में कहां आयोजित हुई?
(a) कोलंबो
(b) ढाका
(c) नई दिल्ली
(d) माले
प्रश्नः भारतीय रेलवे के किस मंडल ने भारतीय रेलवे का पहला गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) सफलतापूर्वक शुरू किया है?
(a) नागपुर मंडल
(b) कटिहार मंडल
(c) आसनसोल मंडल
(d) चेन्नई मंडल
आज के प्रश्नों (11 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
10 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) ने “परम गंगा” सुपरकंप्यूटर को कहां तैनात किया है?
(a) आईआईटी-बीएचयू
(b) आईआईटी-मद्रास
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान
(d) आईआईटी रुड़की
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य में 7 मार्च, 2022 को पाल-दाधवाव नरसंहार के 100 वर्ष पूरे होने पर शहीदों को याद किया गया?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
प्रश्नः भारत के शत-प्रतिशत महिलाओं के स्वामित्व वाले प्रथम औद्योगिक पार्क ने अपना संचालन कहाँ प्रारंभ किया है?
(a) वायनाड
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दशक में किस राज्य में मातृ मृत्यु का एक प्रमुख कारण प्रसवोत्तर रक्तस्राव (PPH) रहा है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः एसिटाबुलरिया जलकन्याका, जिसे हाल ही में खोजा गया, किसकी प्रजाति है?
(a) हरी शैवाल
(b) जल पक्षी
(c) समुद्री सांप
(d) मछली
प्रश्नः खगोलविदों ने हाल ही में किस तारे के धूल जाल में डाइमिथाइल ईथर के लक्षण देखे हैं, जो आमतौर पर तारा बनाने वाले बादलों में देखा जाने वाला एक कार्बनिक अणु है?
(a) ताऊ सेति
(b) आईआरएस 48
(c) वुल्फ 1061
(d) एलएचएस 1140
प्रश्नः “झरोखा-भारतीय हस्तशिल्प/हथकरघा, कला एवं संस्कृति का संग्रह” उत्सव के तहत पहला कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया?
(a) हम्पी
(b) कोणार्क
(c) वाराणसी
(d) भोपाल
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर (SGKC) लॉन्च किया है?
(a) विद्युत मंत्रालय
(b) कृषि मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार (वीआरपी), राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए?
(a) बिजली मंत्रालय
(b) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
प्रश्नः किस देश ने मार्च 2022 में नूर-2 उपग्रह प्रक्षेपित किया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) पाकिस्तान
(c) सऊदी अरब
(d) ईरान
आज के प्रश्नों (10 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
9 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः UPI123pay से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को निर्बाध रूप से विभिन्न वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति देता है।
2. इस सुविधा का उपयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है।
3. उपयोगकर्ता को अपने बैंक खाते को फीचर फोन से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः “कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव” के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे यूनिसेफ के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है।
(b) इसका उद्देश्य भारत में स्कूली किशोरियों को औपचारिक शिक्षा और/या कौशल प्रणाली में वापस लाना है।
(c) स्कूल में 5-14 वर्ष की आयु की लड़कियों के नामांकन और प्रतिधारण को बढ़ाने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया गया है।
(d) यह अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ पहल की अम्ब्रेला में शुरू किया गया है।
प्रश्नः शोधकर्ताओं ने एक अत्यंत विशाल जीवाणु की खोज की है जिसे सूक्ष्मदर्शी की सहायता के बिना देखा जा सकता है। इस जीवाणु का प्रस्तावित नाम क्या है? (Current Science)
(a) टी. मैग्निफा
(b) टी. गिगांटिका
(c) टी. साइनिटिका
(d) टी. अमेज़ोनिया
प्रश्नः भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX के नौवें संस्करण का हार्बर चरण कहां आयोजित किया गया ?
(a) एन्नोर
(b) कोझीकोड
(c) पोर्ट ब्लेयर
(d) विशाखापत्तनम
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम क्या थी?
(a) मैं समानता वाली पीढ़ी हूं’: महिलाओं के अधिकारों की प्राप्ति
(b) समान सोचें, स्मार्ट बनाएं, बदलाव के लिए नया करें
(c) एक सतत कल के लिए आज लैंगिक समानता
(d) अब समय है: ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ता महिलाओं के जीवन को बदल रहे हैं
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 पर किस उच्च न्यायालय ने कई याचिकाओं पर सुनवाई के लिए केवल महिला न्यायाधीशों वाली पूर्ण पीठ का गठन किया था?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) दिल्ली उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. भारत के टी राजा कुमार को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
2. दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल को दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः किस राज्य ने ‘कौशल्या मातृत्व योजना’ शुरू की है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखंड
वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है। इस योजना को किस मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
आज के प्रश्नों (9 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
8 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः डोनेट-ए-पेंशन कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे वित्त मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. यह प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) पेंशन योजना के तहत एक पहल है।
3. कार्यक्रम के तहत, असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के श्रमिक अपना पंजीकरण करा सकते हैं और अपनी उम्र के आधार पर हर साल न्यूनतम 660 से 2400 रुपये जमा कर सकते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस वेधशाला का उपयोग करते हुए खगोलविदों ने ब्रह्मांडीय घटना ‘किलोनोवा’ की उत्तरदीप्ति (afterglow) का पता लगाया है?
(a) वैरी लार्ज टेलीस्कोप
(b) चंद्र एक्स-रे वेधशाला
(c) भारतीय खगोलीय वेधशाला
(d) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल टेलीस्कोप
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने महिलाओं के लिए विशेष उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान- “समर्थ” शुरू किया है?
(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(b) एमएसएमई मंत्रालय
(c) पर्यटन मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
प्रश्नः हाल में जारी पुस्तक “द ब्लू बुक: अ राइटर्स जर्नल” के लेखक कौन हैं?
(a) चेतन भगत
(b) अरविंद अडिगा
(c) अमिताभ कुमार
(d) अमीश त्रिपाठी
प्रश्नः कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारी स्कूलों में उद्यमिता पाठ्यक्रम के तहत बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम को लागू कर रहा है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) ओडिशा
प्रश्नः इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) का आयोजन मार्च 2022 में कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
प्रश्नः भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने किस OTT प्लेटफॉर्म के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) शुमो
(b) युप्प टीवी
(c) एमएलबी.टीवी
(d) नेटफ्लिक्स
प्रश्नः हंसा-एनजी (HANSA-NG) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः1. यह एक स्वदेशी विमान प्रशिक्षक है।
2. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
3. इसने पुडुचेरी में अपना समुद्री स्तर का परीक्षण पूरा कर लिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः संचार मंत्रालय ने किस संगठन के साथ मार्च 2022 में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए “मेजबान देश समझौते ( HCA)” पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) UNDP
(b) ITU
(c) WMO
(d) विश्व बैंक
प्रश्नः किन दो देशों ने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दोनों देशों के राष्ट्रीय फूलों की विशेषता वाला एक संयुक्त लोगो जारी किया है?
(a) भारत और स्पेन
(b) भारत और फ्रांस
(c) भारत और नीदरलैंड
(d) भारत और जर्मनी
आज के प्रश्नों (8 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
6-7 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः शेन वार्न से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उनका ऑस्ट्रेलिया में निधन हो गया।
2. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 708 टेस्ट विकेट लिए।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः कवच प्रणाली से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह स्वदेश में विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली है।
2. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इसका सफल परीक्षण किया गया।
3. यह प्रणाली अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा विकसित की गई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए दो विशेष पहल- ‘संभव’ और ‘स्वावलंबन’ की शुरुआत की है?
(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(b) एमएसएमई मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
प्रश्नः आईआरएस अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय स्तर के विश्व स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान के लिए राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) वेदारण्यम
(b) पेरम्बलुर
(c) जामखंडी
(d) पालसमुद्रम
प्रश्नः हाल में कन्याकुमारी वन्यजीव अभयारण्य में खोजी गयी ‘ग्लाइकोस्मिस एल्बीकार्पा’ किसकी नई प्रजाति है?
(a) गुलाब
(b) बेरी
(c) सूरजमुखी
(d) इलायची
प्रश्नः मार्च 2022 में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में शिक्षक विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) दिल्ली
(d) राजस्थान
प्रश्नः किस संगठन ने ‘मोनोलिथिक माइक्रोवेव इंटीग्रेटेड सर्किट्स (MMICs)’ विकसित किया है, जिसका उपयोग EOS 04 के रडार इमेजिंग सैटेलाइट मॉड्यूल में किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) इसरो
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(d) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
प्रश्नः रॉड मार्श, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर में से एक थे?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) इंग्लैंड
(c) वेस्टइंडीज
(d) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्नः किस संस्थान में स्कूल ऑफ एडवांस्ड मैटेरियल्स (SAMat) की आधारशिला का अनावरण किया गया?
(a) राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
(c) जवाहरलाल नेहरू उन्नत अनुसंधान केंद्र, जक्कुर
(d) पॉलिमरिक सामग्री में उन्नत अनुसंधान प्रयोगशाला, भुवनेश्वर
प्रश्नः किस कंपनी ने एक नए इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड ‘विडा’ का अनावरण किया है?
(a) महिंद्रा इलेक्ट्रिक
(b) बजाज ऑटो
(c) हीरो मोटोकॉर्प
(d) टाटा मोटर्स
आज के प्रश्नों (6-7 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
5 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह उत्तर-पश्चिम यूक्रेन में स्थित है
2. यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है।
3. यह दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च 2022 को मनाया गया।
2. विश्व वन्यजीव दिवस 4 मार्च 2022 को मनाया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 शुरू किया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
प्रश्नः मार्च 2022 में किस राष्ट्रीय उद्यान में गंभीर रूप से संकटापन्न घड़ियाल (गेवियलिस गैंगेटिकस) को पहली बार रिकॉर्ड किया गया?
(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(b) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) चंदोली राष्ट्रीय उद्यान
प्रश्नः फरवरी 2022 के अंतिम सप्ताह में, “सिटी ऑफ डेस्टिनी” कहे जाने वाले किस शहर के नाम पर स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित निर्देशित मिसाइल स्टील्थ विध्वंसक को समर्पित किया गया?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) विशाखापत्तनम
प्रश्नः 7वें इंडिया इंडस्ट्री वाटर कॉन्क्लेव और फिक्की वाटर अवार्ड्स के 9वें संस्करण में निम्नलिखित में से किस योजना को ‘स्पेशल जूरी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया?
(a) जल जीवन मिशन
(b) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन
(c) आकांक्षी जिला कार्यक्रम
(d) अटल भूजल योजना
प्रश्नः केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को जांच के लिए आम सहमति वापस लेने वाला नौवां राज्य कौन सा बन गया है?
(a) मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) मेघालय
प्रश्नः कौन सी एयरलाइन ‘सन-टू-लिक्विड’ ईंधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली एयरलाइन बनने जा रही है?
(a) सिंगापुर एयरलाइंस
(b) अमीरात एयरलाइन
(c) स्विस इंटरनेशनल
(d) एयर फ्रांस
प्रश्नः रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) 2020 के तहत नई घोषणाओं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सरकार ने रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) 2020 की मेक-I श्रेणी के तहत डिजाइन और विकास के लिए भारतीय उद्योग को चार परियोजनाओं की पेशकश की है।
2. भारतीय उद्योग को रक्षा क्षेत्र के लिए लाइट टैंक और संचार उपकरण के विकास की अनुमति है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन पुरस्कारों की स्थापना की है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) पर्यटन मंत्रालय
(d) रेल मंत्रालय
आज के प्रश्नों (5 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
4 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 141 सदस्यों ने संकल्प के पक्ष में मतदान किया।
2. भारत मतदान के दौरान अनुपस्थित रहा
3. किसी भी देश ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान नहीं किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल में लॉन्च किए गए GOES-T उपग्रह का क्या उद्देश्य है?
(a) सूर्य की ज्वाला का अध्ययन करने के लिए
(b) चंद्रमा के वातावरण का अध्ययन करने के लिए
(c) क्षुद्रग्रह निर्माण का अध्ययन करने के लिए
(d) मौसम की जानकारी प्रदान करने के लिए
प्रश्नः 31वें बिहारी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) मोहनकृष्ण बोहरा
(b) मधु कांकरिया
(c) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(d) नंद किशोर आचार्य
प्रश्नः मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन मार्च 2022 में कहां किया गया?
(a) हेलसिंकी
(b) सिडनी
(c) बार्सिलोना
(d) लंदन
प्रश्नः कौन सा केंद्रीय मंत्रालय अम्ब्रेला स्कीम “प्रवासियों और प्रवासियों की राहत और पुनर्वास” लागू कर रहा है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
प्रश्नः नेपाली संसद ने किस देश के $500 मिलियन मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन (MCC) सहायता कार्यक्रम को मंजूरी दी है?
(a) चीन
(b) यूरोपीय संघ
(c) भारत
(d) यूएसए
प्रश्नः नाइट फ्रैंक की वेल्थ रिपोर्ट 2022 के अनुसार, वर्ष 2021 में अरबपतियों की आबादी के मामले में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) तीसरी
(b) दूसरी
(c) चौथी
(d) पांचवीं
प्रश्नः किसकी क्षमता निर्माण के लिए “स्त्री मनोरक्षा परियोजना” शुरू की गई है?
(a) राष्ट्रीय महिला कोष
(b) कामकाजी महिला छात्रावास
(c) प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना
(d) वन स्टॉप सेंटर
प्रश्नः किस अवसर पर ई-बिल प्रोसेसिंग सिस्टम का शुभारम्भ किया गया?
(a) केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
(b) राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस,
(c) सिविल लेखा दिवस
(d) लघु उद्योग दिवस
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह एमसीजी का 19वां संस्करण आगरा में आयोजित किया गया।
2. मार्च 2022 में गुजरात में ‘सागर परिक्रमा 2022’ का उद्घाटन किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
आज के प्रश्नों (4 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
3 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः ‘थर्मोबेरिक बम’ (thermobaric weapons) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ये बम उच्च तापमान वाले विस्फोट को उत्पन्न करने के लिए आसपास की हवा से ऑक्सीजन का उपयोग करके काम करते हैं।
2. इन्हें वैक्यूम बम भी कहा जाता है।
3. ये बम इंसान के शरीरों को वाष्पीकृत करने में सक्षम हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस नगर निगम ने संविधान के अनुच्छेद 80 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ताकि उसके पार्षद राज्यसभा में अपना प्रतिनिधि भेज सकें?
(a) चंडीगढ़ नगर निगम
(b) ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम
(c) बृहन्मुंबई नगर निगम
(d) दिल्ली नगर निगम
प्रश्नः को-लोकेशन घोटाला (Co-location scam ), जिसका हाल ही में मीडिया में उल्लेख हुआ है, किससे संबंधित है?
(a) कोयला खनन
(b) सहकारी समितियां
(c) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(d) प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण
प्रश्नः किस रूसी व्यवसायी ने चेल्सी फुटबॉल क्लब को बेचने की घोषणा की है?
(a) मिखाइल फ्रिडमैन
(b) रोमन अब्रामोविच
(c) वागिट अलेपेरोव
(d) गेनेडी टिमचेंको
प्रश्नः असम सरकार ने किस कानून के तहत पूरे राज्य को छह महीने तक के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया है?
(a) गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम
(b) सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
(d) असम राइफल्स अधिनियम, 2006
प्रश्नः देश के खनिज संपन्न राज्यों के खान एवं उद्योग मंत्रियों के साथ फरवरी 2022 में सम्मेलन कहां हुआ था?
(a) कोणार्क
(b) बोकारो
(c) गुंटूर
(d) भिलाई
प्रश्नः सौरभ चौधरी ने किस जगह आयोजित अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ विश्व कप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है?
(a) टोक्यो
(b) बीजिंग
(c) काहिरा
(d) सिडनी
प्रश्नः मैक्सिकन ओपन का खिताब 2022 किसने जीता है?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) कैमरून नोरी
(c) एंडी मरे
(d) राफेल नडाल
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा ने किस वर्ष तक वैश्विक प्लास्टिक संधि संपन्न करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया है?
(a) 2023
(b) 2024
(c) 2025
(d) 2022
प्रश्नः जन औषधि दिवस सप्ताह कब मनाया गया?
(a) 1 मार्च से 7 मार्च 2022 तक
(b) 22 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक
(c) 2 मार्च से 8 मार्च 2022 तक
(d) 20 फरवरी से 26 फरवरी 2022 तक
प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने नान मुधलवन योजना शुरू की है?
(a) केरल
(b) पुडुचेरी
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
प्रश्नः फरवरी 2022 में IPCC ने जारी की:
(a) 5वीं मूल्यांकन रिपोर्ट का दूसरा भाग
(b) छठी मूल्यांकन रिपोर्ट का दूसरा भाग
(c) 7वीं मूल्यांकन रिपोर्ट का पहला भाग
(d) 7वीं मूल्यांकन रिपोर्ट का दूसरा भाग
प्रश्नः बोल्ट्जमैन मेडल से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
(a) अनिमांगसु घटक
(b) दीपक धर
(c) इंद्रनील साहा दलाल
(d) पंकज अरविंद आप्टे
प्रश्नः कौन सा संगठन भारत में लैंगिक समानता में प्रगति को मापने और निरंतर अंतराल की पहचान करने के लिए एक राष्ट्रीय लैंगिक सूचकांक विकसित कर रहा है?
(a) राष्ट्रीय महिला आयोग
(b) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(c) सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च
(d) नीति आयोग
प्रश्नः किस शहर ने महाशिवरात्रि 2022 के अवसर पर एक साथ 11 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है?
(a) वाराणसी
(b) उज्जैन
(c) हरिद्वार
(d) प्रयागराज
आज के प्रश्नों (3 MARCH 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
2 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरनमेंट रिपोर्ट, 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट जारी की गई है।
2. रिपोर्ट के अनुसार सतत विकास लक्ष्यों में भारत 120वें स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रहे सिम्बा (SIMBA) सॉफ्टवेयर का उपयोग किसके लिए किया जा रहा है?
(a) ब्लैक कार्बन मॉनिटरिंग
(b) एशियाई शेर संरक्षण
(c) साइबर हमलों की निगरानी
(d) तटीय बाढ़ निगरानी
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय (IMPO) का शुभारंभ कहां किया गया है?
(a) भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे
(b) राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, गोवा
(c) भारत मौसम विज्ञान विभाग, दिल्ली
(d) इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफॉर्मेशन सर्विसेज, हैदराबाद
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा मॉन्ट्रेक्स कन्वेंशन (Montreux Convention) किससे संबंधित है?
(a) स्वेज नहर
(b) अंतरिक्ष अन्वेषण
(c) बोस्पोरस और डार्डानेल्स जलडमरूमध्य
(d) हवाई मार्ग संचालन
प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ 28 फरवरी से 75 अरब डॉलर तक की द्विपक्षीय स्वैपिंग व्यवस्था (BSA) का नवीनीकरण किया है?
(a) जापान
(b) श्रीलंका
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ओमान
प्रश्नः किस संस्थान ने क्यूआर कोड आधारित पब्लिक फीडबैक सिस्टम ‘अनुभूति’ शुरू की है?
(a) नीति आयोग
(b) दिल्ली पुलिस
(c) भारतीय डाक
(d) केरल सरकार
प्रश्नः “उड़ान एक मजदूर बच्चे की” पुस्तक किसकी जीवन यात्रा के बारे में है?
(a) कप्तान ए डी मानेक
(b) जनरल बिपिन रावत
(c) अनूप जलोटा
(d) पंकज उधास
प्रश्नः स्ट्रीट एनिमल्स के लिए भारत की पहली एंबुलेंस किस शहर में शुरू की गई?
(a) लखनऊ
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
प्रश्नः उंगलिल ओरुवन (वन अमंग यू) किसकी आत्मकथा है?
(a) एम के स्टालिन
(b) एस जयशंकर
(c) निर्मला सीतारमण
(d) कमल हासन
प्रश्नः राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की कार्यकारी समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) भूषण पटवर्धन
(b) विभा टंडन
(c) विजय कुमार गोयल
(d) वीना हरिहरन
1 मार्च 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान नष्ट हुए विश्व के सबसे बड़े मालवाहक विमान का क्या नाम है?
(a) लारिसा
(b) गैलिना
(c) ओल्गा
(d) मरिया
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटनाओं में मौत की स्थिति में पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 25,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये
(b) 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,50,000 रुपये
(c) 25,000 रुपये से बढ़ाकर 2,00,000 रुपये
(d) 50,000 रुपये से बढ़ाकर 2,50,000 रुपये
प्रश्नः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुश्री अनुराधा राव
(b) सुश्री मोना भिड़े
(c) सुश्री माधवी पुरी
(d) सुश्री सुनीता शर्मा
प्रश्नः राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 की थीम क्या थी?
(a) मानवता के लिए विज्ञान
(b) विज्ञान में महिलाएं
(c) भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का भविष्य: शिक्षा, कौशल और कार्य पर प्रभाव
(d) एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण
प्रश्नः रूसी आक्रमण के बाद यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया?
(a) ऑपरेशन कावेरी
(b) ऑपरेशन यमुना
(c) ऑपरेशन साबरमती
(d) ऑपरेशन गंगा
प्रश्नः मॉस्को 2022 में आयोजित जूनियर टूर्नामेंट में किस भारतीय वुशु खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) पूजा कादियान
(b) सादिया तारिक
(c) रोशिबीना देवी
(d) वाई सनथोई देवी
प्रश्नः सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में किस डाक्यूमेंट्री को वर्ल्ड डाक्यूमेंट्री ग्रैंड ज्यूरी पुरस्कार मिला है?
(a) राइटिंग विथ फायर
(b) अ नाईट ऑफ़ नोइंग नथिंग
(c) डाउन अंडरडॉग
d) ऑल दैट ब्रीथ्स
प्रश्नः भारत किस देश के साथ संयुक्त रूप से पांचवीं पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) के लिए 125KN इंजन विकसित करने के लिए बातचीत कर रहा है?
(a) फ्रांस
(b) इज़राइल
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के कुछ वर्ग को किस तारीख तक ‘कोर फाइनेंशियल सर्विसेज सॉल्यूशन (CFSS)’ को अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए कहा है?
(a) 31 मार्च, 2024
(b) 31 दिसंबर, 2024
(c) 30 सितंबर, 2025
(d) 31 दिसंबर, 2022
प्रश्नः किस देश ने पौधा-आधारित कोविड-19 की पहली वैक्सीन को मंजूरी दी है?
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) कनाडा
(d) थाईलैंड
MARCH 2022 क्विज (300+) के उत्तर और व्याख्या की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
केवल इस माह (MARCH 2022 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।
CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251